विविध

भाजपा सरकार द्वारा राहुल जी पर कार्यवाही दुर्भावनापूर्ण सध्या पाडे

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट 

छुरिया ;-सांसद राहुल गाँधी खिलाफ भाजपा सरकार द्वारा कार्यवाही पर आज स्थानीय विश्राम गृह मे ब्लाक काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष के आहवान पर एक प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रभारी संध्या देशपाडे ने अपने समंबोधन मे कहा काग्रेंस के सांसद भाजपा के कालेकारमे को सासंद मे सवाल उठाया जाता है उन पर निष्कासन कर के ये बता दिया की वर्तमान मे भाजपा नेता देश के अन्दर तनाशाही रवैया चला रहे है ।खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने प्रेस को संमबोधीत करते हुए कहा काग्रेंस के नेता राहुल जी के ऊपर भाजपा द्वाराआननफानन मे कार्यवाही करना लोकतंत्र को खतरा है इससे हम घबराने वाले नहीं है।पूर्व विधायक प्रकाश यादव ने कहा मानवीय व्यवहार को ताक मे रखकर भाजपा सरकार द्वारा जो उन्हें बगला खाली करने का नोटिस देना शर्मनाक है। प्रेस कान्फ्रेंस मे ब्लाक काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन, महामंत्री चुम्मन साहू , जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी,विधायक प्रतिनिधि अमीत अग्रवाल, सोनू खान,आदि मौजूद रहे।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!