कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

धार दार हथियार चाकू लेकर अपने घरवाले, मुहल्ले वालो को चाकू लहराकर डराने धमकाने वाले आरोपी को थाना पिपरिया पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर ,आरोपीय के विरुद्ध थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक – 350/2023 धारा– 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 01 नग धारदार चाकू कीमती 200/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव का विशेष ध्यान रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने भैयमुक्त माहौल निर्मित कर आम जनों से मुलाकात कर क्षेत्र में यदि कोई असामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार के असामाजिक कृतो को अंजाम दिया जा रहा है। तो ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम में थाना पिपरिया में दिनांक – 28.10.2023 को सूचना मिली कि सतनामी पारा रबेली में एक व्यक्ति द्वारा हांथ में धारदार चाकू लेकर घुमाकर लोगो को भयभीत कर रहा है। जिससे कोई बड़ी घटना घट सकती है। कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पिपरिया द्वारा मौके पर पुलिस टीम रवाना कर मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक  सुदर्शन ध्रुव के द्वारा मौके पर पुलिस टीम रवाना कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस टीम द्वारा आरोपी भानूप्रताप कुर्रे पिता साहेब दास कुर्रे उम्र 20 साल साकिन रबेली थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ को 01 नग धारदार चाकू कीमत 200/ रुपये के साथ गवाहों के समक्ष पकड़ा गया। धार दार चाकू को विधिवत आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक-350/23 धारा-25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी भानूप्रताप कुर्रे जो आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का है। शराब पीकर अपने पास धार दार हथियार चाकू लेकर अपने घरवाले मुहल्ले वालो को चाकू लहराकर डरता धमकता रहता था। जिसके विरुद्ध थाना पिपरिया पुलिस टीम के द्वारा उचित वैधानिक कार्यवाही किये जाने से क्षेत्रवासियों में अत्यंत प्रसन्नता और भय मुक्त माहौल निर्मित हुआ है। 

उक्त संपुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक  सुदर्शन सिंह ध्रुव, उप.निरीक्षक रजनीकांत दीवान, आर0 नारायण पटेल, आर मनोज टण्डन, आर0 दिनेश चन्द्रवंशी, आर तोरन कश्यप, आर श्याम जांगडे एवं समस्त थाना स्टाप पिपरिया का सराहनीय योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!