कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कवर्धा विधानसभा में छाया कांग्रेस का पंजा ,स्टार प्रचारक के तौर पर राहुल गांधी ने कवर्धा में सभा को किया संबोधित..शिक्षा,उद्योग,किसानों के हित में कहीं बड़ी बात….

Editor In dono

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 

कवर्धा विधानसभा में आज चुनावी हवा की लहर जोरो शोरो से देखने को मिली, जहां कवर्धा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर के समर्थन में कांग्रेस के बहोत से दिग्गज नेता एक ही मंच में मौजूद नजर आए । नेताओं की इस कड़ी में जहां एक ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने स्वयं सभा को संबोधित किया वहीं सभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चंरनदास महंत कवर्धा विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ,पंडरिया प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी, कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल, ऋषि शर्मा ,मोहित महेश्वरी ,ममता चंद्राकर , अशोक सिंह , कलीम खान, व सभी जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राहुल गांधी को सुनने कवर्धा शहर ही नहीं संपूर्ण विधानसभा से अलग-अलग गांव ,ब्लॉक ,तहसील से लोग सभा स्थल में उपस्थित नजर आए एवं लोगों की भीड़ दर्शनीय रही। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया एवं लोगों के बीच कवर्धा प्रत्याशी मोहम्मद अकबर पर भरोसा झलका।

आज की सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ प्रमुख बातें कहीं जिनमे :

• किसानों का कर्ज माफ..

• एलकेजी (LKG) से लेकर पीजी (PG) तक की शिक्षा मुफ्त ..

• मनरेगा के अंतर्गत मजदूरो को मिलने वाली राशि 7000 से बढ़ाकर 10000 दिया जाएगा ..

• केंद्र में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो कवर्धा के लिए हवाई अड्डा सुनिश्चित किया जाएगा .. साथ ही कवर्धा में उद्योग के तौर पर अलग-अलग प्लांट की स्थापना की जाएगी व कवर्धा में उत्पादित पदार्थो का एक्सपोर्ट (निर्यात) करने की भी व्यवस्था की जाएगी….

चुनावी वादों की इस कड़ी में हर तरह से कवर्धा के लोगों को फायदा पहुंचाने वाली बांते कही गई जिससे लोगो मे कॉन्ग्रेस पार्टी को लेकर एक आस दिखाई देती है जो सम्पूर्ण कवर्धा विधानसभा की वृद्धि और विकास की और संकेत करता है ….

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!