जनपद पंचायत छुरिया में 15 वे वित्त योजना निगरानी समिति की बैठक श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव अध्यक्षता में हुई सम्यन्न

Editor in Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
जनपद पंचायत छुरिया में 15 वे वित्त योजना की वर्ष 20 -21व 21-22 व 22-23 की लगभग 4 करोड़ की निर्माण विकास कार्यो की समीक्षा की गई साथ ही जनपद अध्यक्ष किरण वैष्णव ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य समय सीमा पर गुणवक्ता युक्त किये जाने की बात कही बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमति ललिता कँवर सभापति जिला पंचायत, श्रीमती रामछत्री चंद्रवंशी सद्स्य जिला पंचायत, ईश्वर साहू सभापति जनपद पंचायत , किशुन साहू सभापतिजनपद पंचायत ,श्रीमती भुनेश्वरी साहू सभापति जनपद पंचायत, श्रीमती द्रोपती माण्डवी सभापति जनपद पंचायत, श्रीमती मीना पूजेरी सभापति जनपद पंचायत, श्री एस के ओझा मुख्यकार्यपालन अधिकारी छुरिया, प्रीतम साहू सरपंच शिकारी टोला, श्रीमती भारती देवागन सरपंच सोमा झिटिया, हेमसिंग निर्मलकर सरपंच झाड़ीखैरी,गिरधर प्रसाद लारिया एस डीओ छुरिया, सब इंजीनियर अधिकारी कर्मचारी उपस्थित में निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई