कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

मोदी का वादा झूठा ! 17.05 लाख गरीब परिवारों को आवास देगी कांग्रेस सरकार – नीलकंठ चंद्रवंशी

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के पंडरिया विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी तूफानी प्रचार में लगे हुए हैं। अब चुनाव को महज कुछ दिन शेष रह गए हैं। इन बचे हुए दिनों में नीलकंठ चंद्रवंशी पंडरिया क्षेत्र के जन-जन तक पहुंच रहे हैं। वही उन्हें अपार समर्थन मिलता देखा जा रहा है।

भाजपा पर साधा निशाना –

वही, नीलकंठ चंद्रवंशी आज जनसंपर्क के दौरान पंडरिया के ग्राम रौहा, देवपुरा व मंझोली पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और झूठ की पोल खोलकर रख दिये। उन्होंने बताया कि किस तरह केंद्र में बैठी मोदी जी सरकार ने आवास के नाम पर गरीब लोगों को मूर्ख बनाया हैं। 

भूपेश ने जो कहा वो किया –

17.05 लाख गरीब परिवारों का 3 साल से आवास केंद्र की मोदी सरकार ने रोका। इस वजह से गरीब परिवारों को क्या कुछ नहीं भुगतना पड़ा, लेकिन भूपेश बघेल ने केंद्र से कुछ नहीं मिलने के बावजूद लोगों को आवास दिलाने का वादा किया है। आधा काम हो चुका है और जो बचा हुआ आवास है वह कांग्रेस सरकार बनते ही मिल जाएगा। 

जनसेवा का हर बार मौका मिला –

नीलू ने कहा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए मैं पिछले 20 सालों से सेवा दे रहा हूं। वही जनसेवा का हर बार मौका मिला, और जनता मेरे साथ हैं। इस क्षेत्र की हर समस्या मेरे नजरों में है। जन आशीर्वाद मिलते ही क्षेत्र की सभी समस्या हल कर दूंगा। पंडरिया क्षेत्र में ऐसे कई गरीब लोग हैं, जिन्हें आवास नहीं मिला है, उनकी समस्या हल होगी। 

कांग्रेस की अब तक की घोषणा –

1. पूर्व की तरह इस बार भी होगा किसानों का कर्ज माफ

जातिगत सर्वे कराया जाएगा।

2. 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदेंगे।

3. 17.5 लाख गरीब परिवार को हम आवास देंगे।

4. तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को 4000 रु बोनस के रूप में प्रतिवर्ष।

5. लघु वनोपजों की MSP पर मिलेंगे अतिरिक्त 10 रुपए।

6. सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में KG से लेकर PG तक शानदार मुफ्त शिक्षा।

7. राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना में मिलने वाली राशि को 7000 रुपए प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 10,000 रुपए प्रतिवर्ष किया जाएगा।

8. डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को अब 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, अन्य लोगों को 50 हजार से बढ़ाकर अब 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

इनकी रही मौजूदगी –

इस मौके पर ग्राम रौहा में रमेशर चंद्रवंशी, संजय साहू, आदित्य चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी, संतोष चंद्रवंशी व ग्राम देवपुरा मे गनी साहू, विक्रम यादव, सताज खान, जुबैर खाना, वनित खान और ग्राम मंझोली में मुहम्मद समीर, अकबर खान, लाज़िन खान, नाज़िम खान उपस्थित रहें।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!