शासकीय परिसर पर बलपूर्वक ताला तोड़कर रखा धान
पण्डरिया थाने में किया गया सिकायत
Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बता दे कि ग्राम सावंतपुर (पंडरिया) के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं ग्राम पंचायत भवन के बाउंड्रीवॉल (आहता) मे लगे ताले को तोड़कर बलपूर्वक ग्राम के ही कुछ लोगो के द्वारा शासकीय परिसर में खरही (धान) रख दिया गया शाला के प्रधान पाठक द्वारा मना करने पर खरही (धान) रखने वाले लोगों के द्वारा यह कहा गया कि जाओ जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। इस पूरी घटना की जानकारी प्रधान पाठक के द्वारा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सीताराम साहू को बताया गया। और इस गेट मे लगे ताला को तोड़ने की जानकारी ना तो सरपंच व सचिव को है और ना ही जानकारी दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत थाना प्रभारी पंडरिया को शाला समिति के अध्यक्ष ने लिखित रूप से किया है और जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है। अब देखते हैं इसमें आगे क्या कार्यवाही होती है।