कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नाबालिक स्कुली छात्रा से छेडछाड करने वाले आरोपी पर हुई कार्यवाही ,थाना मे रिपोर्ट की भनक से क्षेत्र से भागने के फिराक मे था आरोपी ,अपराध कायमी के चंद घंटो के अंदर आरोपी को ग्राम ठाठापुर से किया गया गिरफ्तार  

लोहारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही से क्षेत्रवासीयो एंव शिक्षा विभाग ने किया प्रशंसा

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

दिनांक 31/10/23 को थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम के प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी प्रतिदिन की तरह सुबह: 10 बजे स्कूल गई दिनांक 30/10/2023 को सुबह प्रार्थी परिवार के साथ खेत गया हुआ था कि करीबन 12/00 बजे घर आया तो इसकी छोटी लडकी पीडिता घर पर सहमे हुई बैठी थी कि प्रार्थी द्वारा पुछने पर बताई कि गांव का फागू मरकाम स्कूल जाते समय बिजली ऑफिस के पास अपनी मोटर साइकिल सीजी ०९ जेसी ६७०४ से आया और पीड़िता का रास्ता रोककर मेरी जान – मेरी जान बोलने लगा मै तुमसे प्यार करता हूँ शादी करना चाहता हूँ पीड़िता द्वारा विरोध करने पर फागू मरकाम बेईज्जती करने के नियत से पीड़िता के हाथ बाह को पकडाकर अपनी ओर खीचने लगा पीढ़िता किसी तरह से अपने आप को फागू राम से बचाकर घर आ गई स्कूल नही गई बताई है जिसकी लिखित रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 244/23 धारा -341,354क,354घ भादवि0 8,12 पोस्को एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया जाकर वरिष्ट अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा तत्काल टीम गठित कर मामले की विवेचना एंव आरोपी के गिरफ्तारी हेतु आरोपी के मिलने के संभावित स्थानो मे पता तलास व दबिस देकर ग्राम ठाठापुर से आरोपी फागुराम मरकाम पिता गौकरण उम्र 25 वर्ष साकिन ठाठापुर थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग.को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । लोहारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही को क्षेत्रवासीयो मे एंव शिक्षा विभाग मे चर्चा कर सराहा गया ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!