कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

आपका प्रत्येक मत आपकी उन्नति का रास्ता खोल सकता है – राजा खड़गराज सिंह

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

सहसपुर लोहारा – कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं सहसपुर लोहारा राजपरिवार के राजा खड़गराज सिंह लगातार गांव, कस्बो में पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे वही ग्रामीण राजपरिवार के सदस्य को अपने बीच पाकर उनका बहुत सम्मान से आत्मीय स्वागत कर रहे है। आम आदमी के प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह ने अपने जनसम्पर्क अभियान में ग्राम कुटकीपारा, रेलई, सारी बड़ौदा खुर्द, दैहानडीह, चंदैनी, बचेड़ी, सलिहा, बिरनपुर तालपुर, इरिमकसा, बांधाटोला पहुंच कर झाडू छाप में वोट देने की अपील की। इस अवसर पर राजा खड़गराज सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की यह चुनाव लोभ लालच, धर्म, जाति, झूठे वादे करने वाले और आपकी परवाह ना करने वाले लोगो को सबक सिखाने का अवसर है और ये मौका आप चुकीयेगा नहीं। नहीं तों आपकी आने वाली पीढ़ी को कांग्रेस भाजपा की राजनीति अंधकार में ले जायेगी। अगर दोनों दलों की राजनितिक सोच अच्छी होती तों आपके गांवो में उच्च स्तर का स्कुल, अच्छी सुविधा वाली निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा और प्रत्येक मूलभूत सुविधा हर गांव में उपलब्ध होती। पर इनकी सोच कभी भी आपको आर्थिक रूप से ताकतवर बनाने का नहीं रहा और ना ही आपके बच्चो को उच्च शिक्षित करने का रहा क्योंकि जिस दिन हमारे बच्चो को सर्व सुविधायुक्त शिक्षा व्यवस्था मिल गई। तों दोनों राजनितिक दलों का राजनीति ही खत्म हो जायेगा। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए आगे कहा की आज देश में आम आदमी पार्टी राष्ट्र निर्माण की सोच के साथ राजनीति में उतरी है। जो हर बच्चे को सर्वसुविधा युक्त स्कुल, हर व्यक्ति को निशुल्क उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधा, बेरोजगारों के लिए रोजगार देने की सोच के साथ राजनीति करती है जिसका जीता जागता सबूत आपको दिल्ली और पंजाब में किये जा रहे कार्यों को देखने से पता चल सकता है आप के पास मोबाइल है मोबाइल में सर्च कर आप आम आदमी पार्टी के कार्यों को देख सकते है। इस लिए इस चुनाव में सोच विचार कर अपने बच्चो के भविष्य को देखते हुए अपने मत का उपयोग करे क्योंकि आपका प्रत्येक मत आपकी उन्नति का रास्ता खोल सकता है

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!