देश भक्ति और मतदान गीतों पर स्कूली विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस कर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश ,प्रशासन द्वारा युवा और मतदाताओं को आगामी 07 नवम्बर को मतदान करने और आपसे आसपास के लोगो को मतदान में भागीदारी निभाने का शपथ भी दिलाए गए
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 03 नवम्बर 2023। कवर्धा शहर के हृदय स्थल नवीन बाजार चौक और बस स्टैण्ड के पास देश भक्ति-रिमिक्स सुमधुर गीतों के साथ आज स्कूली विद्यार्थियों ने कबीरधाम जिले में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्यां को थीम बनाकर शानदार सामूहिक डांस की प्रस्तुति दी। इस सामुहिक नृत्य में जिले के कस्तूबरा आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने भाग लिया। नवीन बाजार चौक के पास भींड की शक्ल में उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूह बनाकर सामुहिक नृत्य की शुरूआत की। भीड़ में उपस्थित जनसमूह ने देश भक्ति पूर्ण आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गीतों के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित करने का यह जिले के लिए अभिनव पहल है। इस पहल से मतदाताओं को प्रेरित करने में सफलता मिलेगी।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के नोडल अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने आयोजन के अंत में उपस्थित जनसमूह को आगामी 07 नवम्बर को मतदान करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होने इस खुबशुरत आयोजन के लिए स्कुली और महाविद्यालयीन विद्यार्थियांं का हौसला अफजाई करते हुए कहा देश के जागरूक नागरिक होने के साथ सबको मतदान करना चाहिए। स्वीप कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी व जिला पंचायत सीईओ ने उपस्थित जनसमुदाय को लोकतंत्र के महापर्व 07 नवम्बर को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि कबीरधाम जिला शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। मतदाताओं की सहभागिता से शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य पुरा होगा, इसलिए आप सबसे अपील है कि 07 नवम्बर को अपने मतदान केन्द्र में पहुंच कर जिले के पहला मतदाता होने गौरव हासिल करें।