स्टार प्रचारकों की लोकप्रियता बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ के जनसभा मे उमड़ा जनसैलाब ,राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ के सभा मे… योगी बाबा नंबर वन
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज चुनावी सभा को संबोधित करने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कवर्धा पहुंचे थे। सीएम योगी कवर्धा से बीजेपी के विधायक प्रत्याशी विजय शर्मा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे। कवर्धा स्थित सरदार पटेल मैदान में सभा को सुनने लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और ये देखने को मिला कि स्टार प्रचारक राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ सिंह दोनो की सभा में ज्यादा भीड़ देखने को मिला लेकिन आज की जनसैलाब को देखकर ये कह सकते हैं कि योगी आदित्यनाथ की सभा में राहुल गांधी की सभा से डेढ़ गुना से भी अधिक भीड़ देखने को मिली।
कवर्धा की जनता योगी आदित्यनाथ का एक झलक पाने के लिए दीवाल फांदकर, पेड़ पर चढ़कर उन्हें सुन रहे थे। भीड़ महामाया मंदिर से लेकर आदिवासी मंगल भवन तक, राजमहल चौक से रानी दुर्गावती चौक तक फैला था मानों योगी आदित्यनाथ के चुनावी सभा में मेला लगा हो। सभा के दौरान सीएम योगी के एक पुकार से पूरा सभा जय श्री राम के नारे से गूंज उठा।
योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता राहुल गांधी से अधिक
योगी की आज की जनसभा को सुनने पहुंचे हजारों लोगों की भीड़ आज उनकी लोकप्रियता को बयां करती है। जिस तरह योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा के नाम से जाने जाते हैं उसी प्रकार उनकी लोकप्रियता भी है। कुछ समय पूर्व कवर्धा में राहुल गांधी की सभा में उतनी भीड़ देखने को नहीं मिली जितनी आज सीएम योगी की सभा में देखने को मिली है। सीएम योगी को देखने आज पूरा कबीरधाम कूच कर गया था।
योगी की सभा ने बढ़ाया बीजेपी का ग्राफ
लगातार बड़े नेताओं की सभाओं का दौर जारी है। ये सभा बताती है किसी पार्टी या किसी उम्मीदवार की दावेदारी कितनी प्रबल है। कुछ दिन पूर्व कवर्धा में राहुल गांधी की जनसभा के बाद जिले में चुनावी माहौल कांग्रेस के पक्ष में जाता दिख रहा था। चुनावी घोषणा और सभा को देखने पहुंचे लोगों के बाद से लोगों में यह बात खुलकर सामने आ रही थी कि कांग्रेस कर्जमाफ़ी कर रही है तो लोग कहीं न कहीं कांग्रेस का पक्ष मजबूत माना जा रहा था। लेकिन कल बीजेपी का घोषणा पत्र जारी हुआ है और बीजेपी ने भी किसान सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखकर यह घोषणा पत्र तैयार किया है। घोषणा पत्र के साथ आज योगी आदित्यनाथ की जनसभा ने कवर्धा में बीजेपी के चुनावी ग्राफ को बढ़ा दिया है। आज उनकी जनसभा को देखने पहुंचे लोगों को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है की बीजेपी कवर्धा में भी मजबूती के साथ दिख रहा हैं। आज की सभा बीजेपी की ग्राफ को बढ़ाने में काफी कारगर साबित होगा।