कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
नामदेव समाज की बैठक अच्छे कार्य के चलते अभिताब नामदेव और उनकी टीम को पुनः चुन लिया गया पुनः जिलाध्यक्ष बने अभिताब नामदेव

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा,
जिला नामदेव समाज कल्याण समिति कबीरधाम की मीटिंग आज दिनाक़ 05 नवंबर 2023 को अशोक नामदेव के घर विधिवत सामाजिक ग्रुप और समाचार पोर्टल में सूचना देकर रखी गई थी जिसमे आज निर्णय सामाजिक जयंती दिसंबर माह 2023 को रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। उसके पश्चात जिलाध्यक्ष श्री अभिताभ नामदेव को उनके टीम सहित पुनः 3 वर्ष के लिए मीटिंग में उपस्थित सदस्यों के बहुमत के आधार पर चुन लिया गया जिसके बाद उपस्थित सुरज नामदेव भोरमदेव द्वारा यह विषय उठाया गया की जो जो वायक्ति सामाजिक भवन बनने के खिलाफ थे उनपर भी कार्यवाही की जाए जिसपर जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने सहमति दी और उपस्थित सदस्यों ने एक राय होकर 5 विरोधियों पर समाज विरोध कार्य करने के लिए 06 माह के लिए समाज के कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया गया।