रंग अबीर गुलाल संग बाजे फाग की मृदंग बसंत राज का आगमन नव श्रृंगार का अहंग :–किरण वैष्णव

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव दतंरेगा,कुमरदा घुपसाल में फाग महोत्सव कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव सम्मिलित हुई.जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि हमारी पौराणिक कथाओं में फाग में होली खेलने तथा प्रकृति की सुंदरता और राधा-कृष्ण के प्रेम का वर्णन है। फाग महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार से मनमोहक प्रस्तुति दी गई.श्रीमती वैष्णव ने कहा कि होली का यह पर्व कुछ रंग उल्लास के,कुछ रंग विश्वास के,कुछ रंग प्रीत के कुछ, कुछ रंग जीत के ,कुछ रंग राग के कुछ रंग फाग के आप सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आये,आप सबके जीवन में खुशियों का रंग घुले, प्रेम की अमृत वर्षा हो और हँसते-मुस्कुराते उत्सवों का आनंद बना रहे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रविन्द्र वैष्णव, प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एम डी ठाकुर,भेष बाई साहू, नूनकरण भुआर्य,श्रीमती संध्या महेश चंद्रवंशी,नरेश शुक्ला, लक्ष्मी साहू,राजेश्वर धुर्वे,संगीता यादव,सोनु कसेर,पुनाराम सिन्हा,नवीन साहू,योगेश वैष्णव,दौलत पटेल ,देवसिंग पटेल, दुर्गेश सिन्हा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा