खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने नवीन बाजार वार्ड नं 26 में त्वरित कार्यवाही की आज एक भी संभावित मरीज नहीं

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम । कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार नवीन बाजार वार्ड न 26 कवर्धा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर घर घर भ्रमण कर स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। तथा डेंगू के बचाव की जानकारी स्वास्थ्य दल के द्वारा दिया जा रहा है। डॉ सूजॉय मुखर्जी सीएमएचओं एवं डीपीएम सृष्टि शर्मा ने क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए है। नगर पालिका के द्वारा साफ सफाई और फागिंग मशीन से मच्छर विरोंधी धुआं से क्षेत्र को मच्छर से बचाव का प्रयास कर रहें है। आज दो लोगों का एलिजा टेस्ट के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। आज एक भी संभावित मरीज नहीं हैं। छः लोगों का रेपिड टेस्ट किया गया है जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव है। डेंगू के संभावित मरीज को मच्छरदानी में ही रहने की सलाह दें।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ आशुतोष अभिषेक, एन आर साहू , जयंत कुमार सलाहकर, राजेश सोनी सुपरवाइजर, राजेन्द्र साहू एलटी, सूरूचि, अनिल मेरावी, मुकेश चंद्रवंशी, विमल जोशी,सत्यभामा साहू सेवाएं दे रहे है।
डॉ सूजॉय मुखर्जी ने डेंगू के बचाव के लिए सजग रहने और लक्षण पाये जाने पर स्वास्थ्य टीम की तत्काल जानकारी देने के लिए अपील की है।* मच्छर के द्वारा संचारित होने वाला यह बुखार कभी.कभी घातक भी सिद्ध होता है। इसके तीव्र लक्षण कभी.कभी कुछ समय बाद देखे या महसूस किए जाते हैं हालांकि यदि इनकी समय पर पहचान कर ली जाये तब इससे बचाव या उपचार करने में मदद भी मिल सकती है। अक्सर डेंगू के लक्षण सामान्य फ्लू या वायरल बुखार से मिलते जुलते लगते हैं। इसलिए निम्न लक्षणों के आधार पर इनकी पहचान कर ली जानी चाहिए और सही पहचान के लिए तुरंत एक ब्लड टेस्ट करवा लेना चाहिए
सामान्य रूप से देखे जाने वाले डेंगू के लक्षण
1.मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
2.शरीर पर पड़ने वाले लाल निशान जो थोड़े समय बाद ठीक होने के बाद पुनः वापस भी आ जाते हैं
3.तेज़ बुखार
4.बहुत तेज़ सिर दर्द
आँखों के पीछे दर्द
5.उल्टी आना और चक्कर महसूस होना
यदि इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करते हैं तब तुरंत सलाह के लिए डॉक्टर के पास जाएँ और आवश्यक इलाज शुरू करवा दें।
डेंगू से बचाव के उपाय
अपने रहने की जगह और उसके आस पास के इलाकों में सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। अपने आसपास की जगहों को साफ करके रखने से आप मच्छरों को सरलता से दूर रख सकते हैं। पानी को किसी जगह इकठ्ठा न होने देंर।किसी जगह पर रुके हुए पानी में मच्छर पनप सकते हैं और इसी से डेंगू भी फैल सकता है। जिन बर्तनों का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं होना हो उनमें रखे हुए पानी को नियमित रूप से बदलते रहें । गमलों के पानी को हर हफ्ते बदलते रहें। मेनहोलए सेप्टिक टैंकए रुकी हुई नालियाँ और कुएं आदि जगहों को नियमित रूप से चेक करते रहें।
मच्छर मारने वाली मशीन और जाली का उपयोग
मच्छरों से बचाव के लिए सबसे पहले तो जब भी आप घर से बाहर जाएँ मच्छर से बचाव वाली क्रीम का उपयोग करें और सोने से पहले मच्छरदानी को अच्छी तरह से सेट कर लें।
प्रारम्भिक लक्षणों को अनदेखा न करें
यदि आप यहाँ बताए गए किसी भी लक्षण को देखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और बताए गए उपचार का निर्देशानुसार पालन करें।