भक्त माता कर्मा सम्पूर्ण मानव जाति के लिए अनुकरणीय : गीता घासी साहू अध्यक्ष ज़िला पंचायत राजनांदगांव
ज़िला स्तरीय कर्मा जयंती मे मुख्य अतिथि गीता घासी साहू शामिल हुए

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
मोहला। जिला साहू समाज मोहला ,मानपुर ,अंबागढ़ चौकी में बड़े हर्षोल्लास के साथ भक्त माता कर्मा जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी।कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन लाल साहू अध्यक्ष साहू समाज जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने किया। इंद्रर् शाह मंडावी विधायक एवं संसदीय सचिव मोहला मानपुर ,विशिष्ट अतिथि कमल किशोर साहू पूर्व अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव, अमरनाथ साहू पूर्व महामंत्री जिला साहू संघ ,मोहनलाल साहू महामंत्री जिला साहू संघ मोहला मानपुर, श्रीमती नम्रता सिंह जिला भाजपा मोहला मानपुर, शिव प्रसाद साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ मोहला, गया दास साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ अंबागढ़ चौकी,, यशवंत साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ मानपुर, श्रीमती सरस्वती ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत मोहला, श्रीमती योग माया साहू संगठन सचिव, मदन साहू पूर्व अध्यक्ष नगर साहू संघ, दयाराम मंडावी वरिष्ठ नागरिक के आतिथ्य में हुआ।
कर्मा जयंती के मुख्य अतिथि गीता घासी साहू ने सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों एवं समस्त जिले वासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की और उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यदि हमारे मन में अटूट विश्वास, श्रद्धा और समर्पण है तो कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है जिसे हासिल ना किया जा सके भक्त माता कर्मा ने यह साबित किया कि भक्त की श्रद्धा में शक्ति है कि भगवान को भी प्रकट होने पर विवश कर दे ,भक्त माता कर्मा ने हमें प्रेम ,भक्ति भाव ,करुणा और मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है उन्होंने हमें अन्याय से लड़ना सिखाया आराध्या माता कर्मा के जीवन से आत्म बल ,परोपकार, सामाजिक समरसता, निर्भीकता साहस, पुरुषार्थ, समानता ,दया, करुणा भक्ति और राष्ट्र भावना की शिक्षा मिलती है। वे अन्याय के आगे कभी झुकी नहीं ,उन्होंने संसार के हर दुख सुख को स्वीकारा और डटकर उसका मुकाबला किया ।भक्त माता कर्मा ने नारी जाति का सम्मान बढ़ाया। अपनी भक्ति भाव से साक्षात भगवान कृष्ण के दर्शन किए और अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों से खिचड़ी खिलाई ।छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज का महत्वपूर्ण योगदान है ,साहू समाज मेहनत करने वाला और विकास की राह में आगे बढ़ने की समाज है। भक्त माता कर्मा, दानवीर भामाशाह के बताए हुए मार्ग पर चल रही है प्रदेश में सबसे बड़ी संख्या में हमारे साहू समाज ही है ,साहू समाज के भाई-बहन बड़ी संख्या में निवास करते हैं।यह जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा