छत्तीसगढ़राजनांदगांव

जिला पंचायत की समान्य प्रशासन एवं सामान्य सभा की बैठक आयोजित

किसानों की धान खरीदी मे लचर व्यवस्था का खमियाजा किसानो को भुगतना पड़ रहा है ::गीता घासी साहू

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर 

राजनंदगांव जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक किया गया।साधारण सभा एवं सामान्य प्रशासन की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमें लोक निर्माण विभाग ,खनिज विभाग, वन विभाग ,सहकारिता विभाग, समाज कल्याण विभाग, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग (एडीबी) ,लोक निर्माण विभाग सेतु निगम सहित अन्य विषयों पर की गई।

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक किसानों की धान खरीदी एवं धान परिवहन के शिकायतों का निराकरण करने का निर्देश किया। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि इस साल अच्छी बारिश होने के कारण अच्छी फसल की पैदावारी हुई है अपनी धान फसल की उचित दाम सोसाइटी में बेचने के लिए किसान आतुर है किंतु छत्तीसगढ़ सरकार की लचर धान खरीदी व्यवस्था के कारण किसान हलाकान और परेशान हैं इसे सुनियोजित ढंग से खरीदी करने निर्देशित किया।

साधारण सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने पीएचई विभाग को पूर्व बैठक की पालन प्रतिवेदन, दर्री एनीकट की जांच प्रतिवेदन में पीएचई जल संसाधन विभाग द्वारा जांच रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर की गई।

मोगरा बांध ठेलकाडीह योजना 330 गांव तक पानी पहुंचाने की योजना डब्ल्यू आर डी से प्रस्ताव लिया जाता है।

जल जीवन मिशन खुर्सीपार छुरिया ,अवेली ,धनगांव, खैरागढ़। जल जीवन मिशन में जिला पंचायत वार सूची उपलब्ध कराने का निर्देश किया गया।

लोक निर्माण विभाग सुगम सड़क योजना पांच कार्य प्रगति पर है 75 काम आधा अधूरा है जिस पर जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया ।विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बजट के अभाव में पूरे जिला पंचायत में 75 कार्य पेंडिंग अधूरा है।

एडीबी लोक निर्माण विभाग प्रोजेक्ट की जानकारी बंजारा सर ने दिया उसने कहा कि दुर्ग ठेलकाडीह मार्ग, बिहरी दनगढ़ मार्ग अधूरा है।

इस अवसर पर राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार,विधायक प्रतिनिधि लीला राम भोजवानी, जिला पंचायत सदस्यगण श्रीमती राधिका अंधारे, राजेश श्यामकर, अशोक देवांगन ,इंदुमती साहू, ललिता कंवर, विप्लव साहू, पुष्पा वर्मा ,हर्षिता स्वामी बघेल, अंगेश्वर देशमुख ,जागृति यदु, प्रभा साहू, राम भगवान चंद्रवंशी, ममता पाल, प्रतिक्षा भंडारी, किरण वैष्णव, लीला मंडावी, भावेश सिंह एवं समस्त विभाग के अधिकारी,कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Editor In chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!