छत्तीसगढ़ के चिन्हारी का हाल बे हाल, गोठान से गायब मूलभूत सुविधाएं , जिले मे अधिकारी और सरपंच हुए मालामाल…गौठानों का हाल गुड गोबर से बत्तर
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा , छत्तीसगढ़ सरकार के चार चिनहरी का कबीरधाम जिला में हाल बे हाल है…बोडला विकासखंड के ग्राम पंचायत छपरी के गौठान का स्थिति बद से बत्तर हो गया है । गौठान में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। नलकूप बंद , खाद बनाने के टंकी पर बड़े बड़े घास और पेड़ उग गए । गौठान में गाय के बजाए मदिरा प्रेमी के अलावा आसामाजिक लोगो का जमावड़ा लगा रहता है । गौठान में मवेशियों के लिए पैरा भी नही है जिसके चलते और वहा की स्थिति को देखते हुए ऐसा महसूस होता है कि आज तक वहा एक भी दिन गाय नही रहता है ।
खाद टंकी पर उगे घास और पेड़
ग्राम पंचायत छपरी के गौठान में जैविक खाद तैयार करने के लिए टंकी बनाया गया है ।टंकी का उपयोग नही होने के कारण उसमे बड़े बड़े घास और पेड़ उग आई है। जिसको देखने से पता चलता है कि यहां पर कोई खाद नही बनाया जाता और गौठान समिति के द्वारा फर्जी तरीके से संचालित कर सरकार के द्वारा जारी राशि का सदुपयोग के बजाए दुरुपोग किया का रहा है । जो चर्चा का विषय बना हुआ है ।
नलकूप बंद
बोडला विकासखंड के भोरमदेव मंदिर के ठीक पहले ग्राम पंचायत छपरी है। जहां पर छत्तीसगढ़ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट योजना के तहत गौठान का निर्माण किया गया है। गौठान में गौ माताओं के शुद्ध पानी पीने के लिए नलकूप खनन कर मोटर पंप लगाया गया है। जो पता नही कब से बंद है । जहा पर पानी सहित अन्य किसी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं । जो देखने से साफ साफ दिखाई दे रहा है। पशुओं को शुद्ध पेयजल के लिए कोटना का निर्माण किया गया है जिसकी स्थिति भी दयनीय स्थिति में है ।
खाद की जगह मिट्टी पत्थर
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी गौठान में पशुपलको से दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी करते हुए उसे जैविक खाद तैयार कर किसानों को दस रुपए की दर से उपलब्ध कराए जाने की योजना है । छपरी के गौठान में पशुपालक से खरीदी की गई गोबर को जैविक खाद बनाने वाले टैक में खाद की जगह मिट्टी और पत्थर के टुकड़े दिखाई देता है। जिससे साबित होता है कि यहां के गौठान में खाद की फर्जी आंकड़ा तैयार किया जा रहा है ।
जांच की आवश्यकता ? आखिर जांच करेगा कौन…?.. अधिकारी तो खुद लिप्त है..
कबीरधाम जिला की सभी गैठानो की हाल बे हाल है । ग्राम पंचायत छपरी के गौठान के लिए शासन से प्रदान की गई राशि और उसके उपयोगिता की सूक्ष्मता से जांच करने से कई प्रकार की खामियां उजागर होगा साथ ही जिम्मेदारों की लापरवाही बरतने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । गौठान समिति सहित गौ माता और किसानों को उपलब्ध कराई जाने वाले जैविक खाद तैयार करने में लगे जिम्मेदारों के ऊपर कार्यवाही करने की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता ।