कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

भंवरसिह के हत्या का खुलासा अभी तक नही कर पाया तरेगांव पुलिस ,आखिर एक माँ को क्यो भटकना पड रहा है पुलिस थाना से लेकर पुलिस के आला अधिकारी तक…क्या पीडिता को न्याय मिल पायेगा ? ,तरेगांव क्षेत्र मे नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा -: बुढ़ी मां पांचों बाई बेटा भंवरसिंह के हत्यारा को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को दिनांक 28/10/2023 को पर अब तक बुढ़ी मां पांचों बाई के आवेदन पर ठोस पहल नहीं होना अनेक सवाल पैदा करता है! अवगत हो बोडला तहसील के ग्राम बाटीपथरा निवासी पांचों बाई यादव ने लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को देते हुए बताई है ! ग्राम रांली में दिनांक 10/10/2023 को दिन दहाड़े गांव के ही अंजोरी ध्रुवे पिता संपत देवी धुर्वे पिता अघराज धुर्वे श्रीराम ध्रुवे पिता भादू जय सिंह ध्रुवे पिता रामजी रतन सिंह धुर्वे पिता बहादुर सिंह घुरुवा पिता नंदराम सोनसिह पिता गेलहा सभी निवासी रांली थाना तरेगांव ने दिन दहाड़े दौड़ा दौड़ा कर मारा परिवार के लोग बचाने कोशिश किए तो उन्हें भी मारपीट करने लगे तो जान बचाने भागे परिवार के लोग पर भंवरसिंह को घेर कर सभी लोग मार डालें और हत्या की घटना एवं हत्यारा को बचाने के लिए सडयंत्र रचते हुए ग्राम रांली के सरपंच मृतक को गुमसुदा का रिपोर्ट तरेगांव थाना में कर दिया और उसी रिपोर्ट को तरेगांव पुलिस सही मान कर अब तक हत्यारा को बचाने का काम किया है और बुढ़ी मां पांचों बाई यादव को इंसाफ नहीं दिया गया है! बुढ़ी मां बेटे के हत्यारे को सजा मिले और बेटा को इंसाफ मिले दरबदर भटक रही है इसी बीच में नरकंकाल मिलने की सूचना मिलने पर तरेगांव पुलिस ने नरकंकाल को जब्त कर जिला अस्पताल में परीक्षण कराने का प्रयास किया पर परीक्षण सुविधा नहीं होने से मेडिकल कॉलेज रायपुर भेज दिया है तब तक पुलिस बुढ़ी मां पांचों बाई के शिकायत को सही नहीं मान कर कार्यवाही करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं !

थाना प्रभारी तरेगांव सुरेश कश्यप 

नर कंकाल मिला है जिसका परिक्षण कराने जिला अस्पताल में प्रयास किया गया पर सुविधा उपलब्ध नहीं होने से रायपुर कल ही भेजा गया है रिपोर्ट आने पर कार्यवाही किया जायेगा!

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!