कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अभ्युदय में तनाव प्रबंधन पर रोचक कार्यशाला संपन्न

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा -विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कृत संकल्पित नगर के कोलाहल से दूर संस्कारक्षम वातावरण में स्थित अभ्युदय स्कूल में दिनांक 25.11.2023 दिन – शनिवार को सी.बी. एस.सी.के तत्वाधान में तनाव प्रबंधन पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया।सी.बी. एस.सी.द्वारा नियुक्त  विशाल पांडेय एवम  आनंदिता चटर्जी मैम के मार्गदर्शन व संचालन में उक्त कार्यशाला संपन्न कराया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर किया गया तदुपरान्त तनाव प्रबंधन पर क्रियाकलाप सहित बहुत सूक्ष्म तथ्यों के साथ तनाव के प्रत्येक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए चिंता,अवसाद,भय,ओवर थिंकिंग जैसे ज्वलंत विषयो को परिभाषित कर उक्त कार्यशाला का शानदार आगाज किया गया जिसमें मेजबान विद्यालय के साथ नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुरुकुल पब्लिक स्कूल, आर.पी. एस पब्लिक स्कूल,अशोका पब्लिक स्कूल,होली किंग्डम पब्लिक स्कूल के साथ डी. ए. वी. मुख्यमंत्री आवासीय विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने कार्यशाला में हिस्सा लिया।उक्त कार्यशाला का उद्देश्य शैक्षणिक कार्यविधि में तनाव पर प्रबंधन एवं दैनिक जीवन के गतिविधियों में संबंधित विषय पर सकारात्मक पक्ष के साथ क्रियान्वयन पर बल देना रहा। पांडेय सर एवं  आनंदिता चटर्जी मैम ने बहुत ही आकर्षक ढंग से तनाव प्रबंधन के विषय में स्वानुशासन को महत्वपूर्ण एवं आवश्यक बताया,कार्यशाला में हिस्सा ले रहे शिक्षक – शिक्षिकाओं के भाव -भंगिमा से उक्त विषय के सूक्ष्म व विश्लेषित तथ्यों से उत्साह का संचार देखते ही बन रहा था,जिसमें वे सभी बहुत तन्मयता के साथ कार्यशाला प्रत्येक गतिविधियों में मुखर होकर अपने विचार प्रकट कर रहे थे।अंत में संस्था प्राचार्या  व्ही शोभा जी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और उक्त विषय के संदर्भ में संयम को तनाव के लिए ब्रह्मास्त्र के रूप में पल्लवित किया और उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के विभिन्न विषयों के सतत कार्यशाला पर जोर दिया।उक्त कार्यक्रम का संचालन अभ्युदय स्कूल से  समृद्धि तिवारी और  अमृतांश तिवारी जी ने किया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!