आदिम जाति विकास विभाग और शिक्षा विभाग का पूरे जिले में सिस्टम फेल ,बार-बार हो रही है छात्रावास में घटना की पुनःवृत्ति ,आदिम जाति विकास विभाग और जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों का छात्रावासो में दिख रहा है गैरजिम्मेदराना जिम्मेदारी….. छात्र और परिजन हो रहे है परेशान….. ,12 साल की बच्ची कस्तूरबा छात्रावास बोड़ला में किया कीटनाशक का सेवन
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा ,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बोड़ला के छात्रा ने खाया जहर, 12 साल बच्ची की हालत गंभीर, आनन फानन मे छात्रावास के शिक्षकों ने जिला अस्पताल मे कराया भर्ती। बच्ची की हालत बनी है गंभीर, परिजनों ने छात्रावास के शिक्षकों पर लगाया लापरवाही का आरोप, कैमरा मे जवाब देने से भागे फिर रहे है अधीक्षक, जिला अस्पताल मे इलाज जारी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बोड़ला का मामला।
आपको बता दे की पूरे जिले में लगातार कभी जंगल तरेगांव, कुंडा ,बोडला ब्लाक,लोहारा ब्लाक कवर्धा तक हर छात्रावास में कहीं ना कहीं किसी ना किसी बात को लेकर आय दिन मारपीट बच्चो का छात्रावास से भागना और साथ ही बच्चो को छात्रावास के अधीक्षकों के द्वारा मारपीट की घटना सामने आ रहा है और इस पर विभाग जो है वह अपनी सफाई देते सिस्टम को फेल करने की कोशिश कर रही है, कुल मिलाकर के विभाग की कमजोरी व लापरवाही सामने आ रही है जो निंदनीय है इसपर विभाग जो अपनी गलतियों को सफाई देते हुवे दबाने की कोशिश कर रही हैं । और आश्चर्य की बात यह है कि छात्रावास में यह घटनाएं होती है वहां इस विभाग के उन अधिकारियों द्वारा जांच करवाया जाता है या ज़िम्मेदारी दी जाती है जो उसी विभाग के अधिकारी होते है जो गलतियों को सुधारने के बजाए उन गलतियों को ढकने का प्रयास करते है और जिला प्रशासन को गुमराह करने का काम भी किया जाता है जबकि उनकी नैतिक जवाबदारी है कि वो बीच-बीच में इन चीजों की देखरेख करते रहे लेकिन यह नहीं हो पा रहा है तो इस प्रकार से देखा यह जा रहा है की कवर्धा और कबीरधाम जिले में आदिम जाति विकास विभाग और शिक्षा विभाग अधिकारियों के द्वारा लापरवाही किया जा रहा है और पुरे इस विभाग का सिस्टम फेल व ध्वस्त नजर आ रहा है।