कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कवर्धा में ३१ दिसम्बर को होगा युवक युवती परिचय सम्मेलन 

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धाः- डड़सेना कलार समाज कबीरधाम ,के ज़िला कार्यकाणी का आज विशेष बैठक आयोजित किया गया ,जिसमे सर्व सम्मति से आगामी ३१ दिसम्बर २०२३ को युवक युवती एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन करने पर सहमति बनी ।

ज़िला अध्यक्ष रूपेन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में आज विशेष बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे ज़िला कार्यकारणी के सभी सामाजिक प्रमुख उपस्थित हुये थे जिसमे दिसम्बर माह के अंतिम रविवार ३१दिसम्बर को युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा साथ ही उक्त तिथि को ही भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौक का भूमिपूजन किया जायेगा, एवं १०वी १२वी के प्रतिभावान छात्र छात्रा को “प्रतिभा सम्मान” किया जाएगा साथ ही डड़सेना गौरव सम्मान, पत्रिका प्रकाशन किया जायेगा।।

कार्यक्रम में सभी सामाजिक प्रमुख को एक होकरके तन मन धन से सहयोग करने की अपील किये।।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री आत्माराम (जिला उपाध्यक्ष) ,अवधराम ( जिला उपाध्यक्ष), अनुजराम ( पूर्व जिला महामंत्री ), गजेंद्र( जिला उपाध्यक्ष), डॉ नवल ( जिला संरक्षक ),बद्री जायसवाल ( अध्यक्ष कवर्धा परिक्षेत्र ), रामकुमार सिन्हा ( पूर्व जिला सचिव ),भरत लाल , राहुल सिन्हा , पुनाराम ( छात्रावास प्रभारी), रोहित ( जिला कोषाध्यक्ष), दिलेश्वर, गुलाब ( जिला संरक्षक एवम पूर्व जिलाध्यक्ष) , भागवत ( उपाध्यक्ष), शिवकुमार, मनोज( कोषाध्यक्ष), पेंमचन्द, छेदीलाल ( संरक्षक), शिवनंदन, रामेश्वर,भागवत, धनीराम( संरक्षक), रूपेश , नकुल, बैसाखू, मेंसरू, मदन ,दिनेश राजेश( मीडिया प्रभारी) , संतोष, भागवत,उमराव डड़सेना ( जिलामहामंत्री), रामझुल , नागेश्वर , संजय, प्रदीप, प्रमुख रूप से उपस्थित थे

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!