अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण 16 से 13 प्रतिशत करने पर करेंगे आंदोलन – गणेश पात्रे जिलाध्यक्ष कबीरधाम
अनुसूचित जाति वर्ग के 16 प्रतिशत आरक्षण को 13 प्रतिशत करने के षड्यंत्र का हर स्तर पर करेंगे पुरजोर विरोध।

Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा छत्तीसगढ़, दिनांक 29 नवंबर 2022। अनुसूचित जाति विभाग जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष गणेश पात्रे ने कहा 12 वर्ष की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर ने आरक्षण को लेकर अनुसूचित जाति वर्ग के पक्ष में एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है जो अब कांग्रेस पार्टी को हजम नहीं पा रही है इसलिए भूपेश सरकार विशेष सत्र बुलाकर अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण को 16 प्रतिशत से 13 प्रतिशत करने का षड्यंत्र कर रही है और अनुसूचित वर्ग के साथ अन्याय करना चाहती है जिसे अनुसूचित वर्ग बर्दाश्त नहीं करेगी और कांग्रेस का अनुसूचित जाति विरोधी इस नीति का हर स्तर में विरोध करेगी। इतना ही नहीं ऐसा होने पर समाज के मंत्री शिव डहरिया और रुद्र गुरु का भी विरोध कर इस्तीफे की मांग करेंगे। और पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आरक्षण में जो विधायक मंत्री बने हैं उनको कवसी लखमा जी से सिख लेना चाहिए जो अकेले सरकार को हिलाकर अपना आरक्षण वापस लिया। नहीं तो चुड़ी पहनकर अपने पद को त्याग देना चाहिए।
गणेश पात्रे जिलाध्यक्ष कबीरधाम ने कहा कि सरकार किसी भी वर्ग का अहित ना करें, सबके अधिकारों को रक्षा करें, किसी भी वर्ग के साथ अन्याय ना करे। नियमानुसार अनुसूचित जाति को 16प्रतिशत, अनुसूचित जन जाति को 32 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करें।