प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भोजली महोत्सव का कार्यक्रम राजमहल कवर्धा में रखा गया था..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आज परंपरा अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भोजली महोत्सव का कार्यक्रम राजमहल कवर्धा में शाम 4:00 बजे से रखा गया था रानी साहिबा कृति देवी सिंह जी आवश्यक कार्य आ जाने के कारण प्रवास में रहने के कारण राज परिवार के पंडित चंद्र किरण तिवारी अनीश शर्मा भुवनेश्वर तिवारी सुखचैन तिवारी पवन तिवारी के द्वारा भोजली माता का पूजन किया गया भोजली पर्व का रानी साहिबा का बधाई संदेश पंडित चंद्र किरण तिवारी के द्वारा दिया गया पश्चात भोजली विसर्जन के लिए नगर के सभी भोजली राजमहल से भोजली तालाब के लिए के लिए निकला…..
कार्यक्रम में मंजू लता श्रीवास्तव सुशीला धुर्वे कमल रूसिया गणेश नाथ योगी संतोष यादव पार्षद पार्षद वार्ड क्रमांक 9 संतोष दिवाकर भगवती शंकर गुप्ता अखिलेश तंबोली अनु राम गंधर्व शिव फल गंधर्व लक्ष्मण यादव भागवत धुर्वे जेठू यादव मुक्ता धुर्वे आदि एवं नगर के सभी मंडली की महिलाएं एवं नगर वासी उपस्थित थे।