जिले में धड़ल्ले से चल रहे ईट भट्ठा का कारोबार ,बिना परमिशन के चल रहे हैं धड़ल्ले से अवैध ईट भट्ठा का कारोबार ,सबंधित विभाग मेहरबान

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा जिले में इन दिनों अवैध ईट भट्ठा का कारोबार जोरों शोरो से चल रहा है मानो तो संबंधित विभाग जिले में है कि नहीं पता ही नहीं चल रहा है देखा जाए तो कबीरधाम जिले के चाहे पंडरिया हो या कुंडा हो या लोहारा या शहर से लगे कुछ गांव मे खुलेआम अवैध रूप से ईट भट्ठा का कारोबार चल रहा है लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाता जिससे बेधड़क होकर अवैध रूप से ईट बनाकर बेचा जा रहा है संबंधित विभाग में इसकी शिकायत कई बार हो चुका है लेकिन विभाग द्वारा शिकायत को नजरअंदाज कर दिया जाता है संबंधित विभाग को लाखों रुपए का चुना लग रहा है और अवैध रूप से बना कर बेचने वाले का बल्ले बल्ले है सूत्रों से जानकारी अवैध ईट भट्ठा मे नाबालिक बच्चो से भी काम कराया जाता है मानो तो इनको कार्यवाही का कोई डर ही नही जिले मे इन दिनों संबंधित माइनिंग विभाग का लगातार लापरवाही सामने आ रहा है चाहे वाह अवैध ईट भट्ठा से संबंधित हो या अवैध रेत परिवहन को लेकर हो आखिर सवाल यह है कि विभाग इन पर इतना क्यों मेहरबान है क्या संबंधित विभाग सब जान के भी अनजान है इन दिनों सोशल मीडिया में अवैध रेत परिवहन का समाचार लगातार चल रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया आखिर जिला प्रशासन द्वारा अखबार सोशल मीडिया मे चल रहे समाचार को क्यों संज्ञान नहीं लिया जा रहा है या फिर जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है