मतगणना से पहले राजनीतिक पार्टियों की चिंता बढ़ी, स्ट्रांग रूम के बाहर रखी जा रही सतत निगरानी*
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
जैसे-जैसे मतगणना का समय नजदीक आते जा रहे हैं राजनीतिक पार्टियों के द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ने लगी है जिसकी सुरक्षा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं जहां एक ओर कवर्धा और पंडरिया विधानसभा कांग्रेस के प्रत्याशी की ओर से बाकायदा 24 घंटा निगरानी की व्यवस्था हेतु आदमी नियुक्त किया गया है वहीं दूसरी ओर भाजपा और आम आदमी पार्टी भी इसकी निगरानी सतत जारी रखी हुई है ।फर्क सिर्फ इतना है कि कुछ रुक रुक कर आकर देख कर जा रहे हैं तो कुछ लोगों ने स्थाई रूप से यहां बिस्तर लगाकर इसकी 24 घंटा निगरानी कर रहे हैं
मतदान के पश्चात अब कांग्रेस , भाजपा और आम आदमी पार्टी को मतगणना के पूर्व स्ट्रांग रूम की चौकसी की चिंता सताने लगी है। विभिन्न तरह के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और असुरक्षा को लेकर चर्चाओं के बाद दोनो विधानसभा के स्ट्रांग रूम की भी चौकसी कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने बढ़ा दी है कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने बाकायदा यहां अलग-अलग सिफ्टो में आदमियों की नियुक्ति कर व्यापक रूप से इसकी सुरक्षा व्यवस्था देख रही है तो वहीं भाजपा भी रुक-रुक कर यहां पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था देख रही है कभी-कभी वे भी लगातार रुक कर स्ट्रांग रूम पर चौकसी बनाए रखते हैं ।वहीं प्रशासन ने अष्टाँग रूम के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाकर सतत निगरानी हेतु इन पार्टी के प्रत्याशियों की ओर से नियुक्त व्यक्तियों के लिए जगह बनाकर रखी है जहां 24 घंटा सीसीटीवी का निगरानी रहता है ।वही यहां एक पूरी अर्धसैनिक बल की बटालियन इसकी चौकसी के लिए नियुक्त है।