बैजलपुर में बोर खोदने के 6 महीने बाद भी नहीं लगा हैंडपंप ग्रामवासी परेशान
Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बोड़ला, विकासखंड के प्रमुख ग्राम पंचायत बैजलपुर में वार्ड नंबर 9 में स्थित अटल चौक मैं किशोर पोर्ते के घर के पास के पास पीएचई विभाग द्वारा बोर खोदे जाने के महीने बाद भी उसमें हैंडपंप नहीं लगाए जाने से लोगों को पानी की समस्या हो रही है ।ग्राम वासियों के अनुसार जिनमें मानसिंह,किशोर पोर्ते ,दिलीप ,प्रेम मरकाम ,सरोज गजानन पाटिल ,राम ,दिनेश आदि ने बताया कि बैजलपुर के वार्ड नंबर 9 में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों और वार्ड वासियों के मांग पर पीएचई विभाग के द्वारा मई 2022 में बोर खनन किया गया था उसके बाद से आज तक छह माह बीत जाने के बाद भी उक्त खुले हुए में बोरवेल में हेंडपम्प मशीन नहीं लगाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस वार्ड में हैंडपंप में 8 से 10 परिवार के लगभग 50 लोग लाभान्वित होते इन 50 लोगों का गुजारा अन्य स्थानों के जलस्रोतों से किया जा रहा है । ग्रामीणों की माने तो इस विषय में उन्होंने पंचायत व विभाग को कई बार अवगत कराया है लेकिन उनके समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है ग्रामीणों ने पीएचई विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी दिखाते हुए कहा कि विभाग द्वारा किए गए जल जीवन मिशन से भी लोगों को पंचायत में लाभ नहीं मिल रहा है और नए खनन बोर मैं भी हैंडपंप नहीं लग पाया है ।उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह से हैंडपंप लगाकर खाली छोड़ दिए जाने से बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना होती है लेकिन बोरवेल में अब तक हैंडपंप नहीं लगाया जाना बैजलपुर के वार्ड नंबर 9 में दुर्घटना की संभावना को बढ़ा रहा है अतः उन्होंने जल्द से जल्द हैंडपंप लगाने की मांग की