कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 08 दिसंबर 2023। निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें अप्राम्भ कार्यों को प्रारंभ कर ग्रामीणों को रोजगार देने के साथ साथ सभी कार्यों को शेड्यूल्ड बनाकर पूरा करने के निर्देश कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत बनाए जा रहे सक्रिग्रेशन सेट को माह अंत तक पूर्ण करने कहा गया। सभी निर्मित शेडो में कचरा कलेक्शन के कार्य प्रारंभ कर महिला स्व सहायता समूह को जोड़ने के निर्देश दिए गए। ऐसे कार्य जो प्रारंभ नहीं हो सके हैं उन्हें यथाशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश सभी सीईओ जनपद पंचायत को दिए गए। विभाग में चल रहे है निर्माण कार्यों का सतत निरीक्षण करने एवं कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यात्रीकी सेवा को कहा गया।
स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत एस्पायरिंग ग्राम राइजिंग ग्राम एवं मॉडल ग्रामों में प्रगति लाने कहा गया साथ मे लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना बनाकर इसे पूर्ण किया जाय। तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत सोकपिट निर्माण नाडेफ निर्माण व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल ने सभी सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य के लिए हितग्राहियों को प्रेरित करें तथा कार्य को जल्द पूर्ण कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका का अवसर उपलब्ध कराने के लिए कचरा कलेक्शन हेतु महिला स्व सहायता समूह को तैयार करें।शौचालय का जिओ ट्रैकिंग पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत समय पर मजदूरी भुगतान करने अधिक से अधिक रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ कर ग्रामीणों को रोजगार देने के निर्देश दिए गए। मजदूरी मूलक कार्यों के लिए नया तालाब निर्माण तालाब गहरीकरण, कच्ची नाली निर्माण, मिट्टी सड़क जैसे कार्यों की पहचान कर काम स्वीकृति का प्रस्ताव जिला पंचायत में प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5413 शेष आवास निर्माण को समय पर पूर्ण करने कहां गया। जनपद पंचायत द्वारा एवं ग्राम पंचायत वॉर कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रथम किस्त के उपरांत जारी आवास की स्थिति एवं दूसरी द्वितीय एवं तृतीय किस्त के साथ चतुर्थ किस्त में जारी की गई राशि की कार्य वॉर समीक्षा की गई। सीईओ जनपद पंचायत पंडरिया एवं बोड़ला को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा गया कि जंगल क्षेत्र में आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को सभी जरूरी तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करें जिससे कि समय सीमा में कार्य हो सके।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत जिले में समूह गठन एवं परिवार समावेश के साथ निर्धारित लक्ष्य की समीक्षा की गई। ग्राम संगठन चक्रीय निधि एवं सामुदायिक निवेश निधि के साथ बैंक लिंकेज की प्रगति की बैकवार समीक्षा किया गया। कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित करते गए हुए कहा गया कि लगातार फील्ड का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लाएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल उप संचालक पंचायत श्री राज तिवारी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग सर्व सीईओ जनपद पंचायत सभी कार्यक्रम अधिकारी एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जनपद पंचायत जिला पंचायत के विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।