कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

धूमधाम से मनाई गई नामदेव जयंती_अभिताभ नामदेव जिलाध्यक्ष, भव्य शोभा यात्रा निकाल कर मनाई गई जयंती, आज संत नामदेव जयंती कबीरधाम जिले में बड़ी धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाल कर बड़े मंदिर राधाकृष्ण में मनाई गई

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

संत शिरोमणि  संत नामदेव जी की जयंती कबीरधाम जिले के सैकड़ों की संख्या में सामाजिक बंधु गण एवम महिलाएं पूर्व पार्षद विद्या नामदेव के घर से संत  नामदेव को बड़ी धूमधाम से बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा 12 बजे निकल कर बड़े मंदिर राधाकृष्ण मंदिर पहुंची कार्यक्रम में जिले भर से सामाजिक बंधु लोहारा , बोडला,पिपरिया से पहुंचे थे वहा पर समाज के सभी परिवार ने मिलकर 56, भोग और पूजन आरती की जिसके बाद  हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।उसके बाद सभी ने मिलकर  प्रसाद ग्रहण किए जिसके पश्चात  विद्या नामदेव ने महिलाओं के तरफ से आभार व्यक्त की जिसके बाद जिलाध्यक्ष  अभिताब नामदेव ने समाज के लोगो को अवगत करवाया की हमारा जिला नामदेव समाज सामाजिक भवन निर्माण कार्य कवर्धा में अंतिम निर्माण की ओर है। अगले महीने तक हमारे समाज को मिल जायेगा जो भवन आप सभी का है ।और अब हमे हर महीने की बैठक भी अब से वही करना है। समाज के लोगो का खुद का भवन होने से सुख दुख का आप सभी का कार्य वहा पर किया जा सकेगा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!