गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर गुरु द्वारा परिसर में रक्त दान शिविर लगाकर बड़ी संख्या में सतनामी युवा किये रक्त दान
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा -: महान संत बाबा गुरु घासीदास जी 267 वीं जयंती के अवसर में कवर्धा गुरुद्वारा परिसर में रक्तदान शिविर लगाई गई जिसमें बड़ी संख्या में सतनामी समाज के युवा रक्त की दान किए हैं सतनामी समाज के बहुत ही होंनहार 24 घंटा सेवा में हाजिर रहने वाले विकास कुर्रे ने समाज के लिए मर मिटने का जज्बा दिखाते हुए आज उक्त शिविर में शामिल होकर रक्त की दान किया है!आप को बता दें विकास कुर्रे को जिला स्तरीय सतनामी अधिकारी कर्मचारी संघ कबीरधाम के द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया है आपको बता दें विकास कुर्रे सेवा के लिए जिला अस्पताल में 24 घंटा उपलब्ध रहते हैं किसी भी दुखी पीड़ित आवश्यकता समझें जाने वाले व्यक्ति विकास कुर्रे को मदद मांगता है तो त्वरित मदद देने हमेशा तत्पर विकास कुर्रे रहते हैं इसीलिए विकास कुर्रे को एहसास के रूप में भी जाना जाता है समाज की सेवा भावना के जज्बा को देखते हुए विकास कुर्रे को सभी समाज के लोग सम्मान देते हैं इसी कड़ी में आज सतनामी अधिकारी कर्मचारी भी सम्मानित किए हैं और आज भी विकास कुर्रे समाज के लिए रक्त के दान किया है साथ में सतनामी समाज के बड़ी संख्या में युवा रक्त दान शिविर में भाग लेकर अपनी रक्त दान किये हैं!