मुस्लिम समाज ने किया स्वागत विजय शर्मा ने किया अभिवादन स्वीकार… कवर्धा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हनीफ़ अंजुम ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को दी बधाई

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा मे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी के प्रथम नगर आगमन पर लोगों मे भारी उत्साह देखने मिला किसी ने श्रीफल भेट किया तो किसी फूल हार गुलदस्ता भेट किया तो किसी मिठाई और फल से तौल किया स्वगात इसी बिच कवर्धा मुस्लिम समाज मे भी भारी उत्साह देखने मिला मुस्लिम समाज ने भी आत्मीयता से श्री शर्मा पुरे जोशो के साथ स्वागत किया उपमुख्यमंत्री को अपने पास पा कर बेहद खुश नजर आए विजय शर्मा जी ने भी मुस्लिम समाज के अभिवादन को स्वीकार किया इस कार्यक्रम मे मुत्वल्ली हनीफ खान नायब मुतवल्ली शहीद फौजी खजाँची, तौसिफ खान सचिव, जुनैद हिंगोरा आशिफ खान फिरदोस नाशिर अफ़रोज़ खान, सोहराब चौहान, शमीम गोरी, सलीम, अफजल,अफ़रोज़,नुरु,काशिम, रमजान, कादिर, नाजिर ,रहमूत, आदम, गफूर ,फिरोज, सफीक ,रफीक, आसिफ ,साबू, हमीद, सम्मु ,इब्राहिम,हाजी गुलाम मुस्तफ़ा, सफीक, तौफीक ,महताब ,आफताब, फरहान, इकराम जानू खान सहित अधिक संख्या मे मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।