उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जवाब को गलत तरीके से प्रचारित कर विरोधियों द्वारा… गुमराह व भ्रमित करने प्रयास किया जा रहा है, थोडा इंतजार किजिए सत्य को प्रमाणिकता की आवश्यकता नही होती

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
रायपुर -: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से पत्रकारों ने एक सवाल किया जिस पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल के आधार पर जवाब दिया आपको बता दें पत्रकार का सवाल ही असपष्ट था पत्रकार ने अपने सवाल में पूछा है बिजली हाफ होगी क्या मुख्यमंत्री जी के सवाल दोहराने के बाद सवाल में फिर कहा “बिजली हाफ योजना बंद होगी क्या तो आपको बता दें…बिजली हाफ योजना कहीं लागू नहीं है छत्तीसगढ़ में” बिजली बिल हाफ योजना लागू है ,,चूंकि पत्रकार का सवाल ही बिजली हाफ योजना था…इसलिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जवाब देते हुए कहा बिजली हाफ नहीं होगी अब आपने कांग्रेस की सरकार में बिजली गुल अधिक होते देखी है या इसे हाफ बिजली कह सकते हैं जिसको आप बिजली हाफ मान सकते हैं इस बात को विजय शर्मा जी ने कहा है अब बिजली हाफ नहीं होगी अर्थात बिजली गुल की समस्या नहीं होगी छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार आई है अब बिजली बंद होना बंद हो गया है 24 घंटा बिजली उपलब्ध होगी विजय शर्मा का बताने का मतलब यह है किंतु विरोधी इसको गुमराह कर बिजली बिल हाफ योजना के संबंध में जोड़ रहे हैं जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ऐसा अभी कहीं पर भी नहीं कहा है अतः आपको किसी भी विरोधी के गुमराह वाली बातों में नहीं आना है विजय शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि बिजली छत्तीसगढ़ में बंद अब नहीं होगी अर्थात 24 घंटा बिजली उपलब्ध होगा !