भाजपा नेताओं को गिरेबान मे झाकने कहने वाली खुज्जी विधायक स्वयं अपने गिरेबान मे झाके
आदीवासीयो पर अत्याचार करने वाले को नैतीकता का बात शोभा नहीं देता

0-अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
छुरिया ;- भानूप्रतापपुर मे भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी के गिरफ्तारी पर खुज्जी विधानसभा के विधायक छन्नी साहू ने हाल मे मिडिया मे दिए गए बयान भाजपा नेताओं को अपने गिरेबान मे झाकर देखे जारी किया है। उस बयान पर पलटवार करते हुए अध्यक्ष भाजपा जिला किसान मोर्चा हिरेद्र कुमार साहू ने बयान जारी करते हुए कहा है खुज्जी विधायक बताए हाल ही मे उनके पति एक गरीब आदिवासी ड्राइवर से मारपीट व जातिगत गाली दिया उसआरोप के चलते पुलिस द्वारा एक्टोसीटी का मामला बनाया था नैतिकता का बात करने वाली खुज्जी विधायक स्वयं अपने पति को जिला न्यायालय से जमानत नही मिलने के बाद वे दो माह तक अपने पति को फरार रखी थी आज किस मुह से भानुप्रतापपुर मे काग्रेस प्रत्याशी के लिए उन्हीं आदीवासी भाईयों से वोट मागने गई है ।उक्त बयान देते हुए भाजपा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष व खुज्जी विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी हिरेद्र साहू का है उन्होंने आगे कहा सुपा बोले तो बोले छलनी बोले तो वह शोभा नही देता यह कहावत खुज्जी विधायक के लिए सटीक है।जो विधायक भ्रष्टाचार कमीशन के चक्कर मे सर से पैर तक डुबी हो पद और पैसा के चक्कर मे सारे मर्यादा को भूल चुकी हो ऐसे विधायक को भाजपा नेताओं के उपर उगली उठाने का अधिकार व हैसियत नहीं है उन्हें नैतीकता का बात शोभा नहीं देता है।
Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा