आबकारी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों का ट्रांसफर बहोत जल्द… मौखिक और लिखित शिकायत आबकारी मंत्री और आबकारी आयुक्त से ,कबीरधाम जिले के भ्रष्ट आबकारी अधिकारियों पर ट्रांसफर का गाज…न जाने कितने है राज…बतायेंगे हम आज ,अभी भी चल रहा है अवैध शराब कोचिंयों से पैसों की उगाही

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बता दे कि कबीरधाम जिले के कुछ भ्रष्ट आबकारी सब-इंस्पेक्टर अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों से भारी भरकम मोटी रकम की वसूली कर रहे है।
खुद अपने मुखबीर से मुखबीरी कराकर फसाते है अपने जाल मे
एक बार इनके जाल मे फसने के बाद बन जाते है उनके एजेंट फिर बिंदास बेचते है अवैध शराब इन्हीं कोचियों से वसूलते है 8 से 10 लाख महीना क्योंकि एक गाँव मे 2 से 3 कोचिया करते है अवैध शराब बेचने का काम हर आबकारी सब-इंस्पेक्टर के एरिया में होता है 50 से 60 गाँव और हर शराब कोचिया से वसूला जाता है 25 से 30 हजार महीना जो शराब कोचिया इनकी बात नहीं मानता उनके ऊपर होता है आबकारी कानूनी कार्यवाही फिर भेज दिया जाता है जेल…
खेल ग़ज़ब का है पर शिकायत भी विभाग के मंत्री और आबकारी आयुक्त को बताया जा चुका है बस इंतजार है उन भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर ट्रांसफर का गाज गिरने का क्योंकि वक़्त है वक़्त पर भारी बोरीया बिस्तर बांध लो अब जाने की है तैयारी….