लायंस क्लब ने स्कूली बच्चों व वृद्ध महिलाओं को बांटे स्वेटर

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस क्लब ने आज 21 दिसंबर दिन शुक्रवार की सुबह को ग्राम सेवई कछार के प्राइमरी स्कूल के 40 बच्चों को स्वेटर बांटे। इसी के साथ इसी गांव की 20 वृद्ध महिलाओं को गर्म स्वेटर भी दिए गए। ज्ञात हो लायंस क्लब ने ग्राम सेवई कछार सहित ग्राम चंदैनी, नगर के मेन प्राइमरी स्कूल, महाराणा प्रताप स्कूल को गोद लिया हुआ है। इन स्कूलों में हर वर्ष समय समय पर बच्चों को स्कूल सामग्री, मिठाई आदि वितरित की जाती है, ताकि बच्चों में पढ़ाई के प्रति आकर्षण पैदा होता रहे। इस वर्ष बच्चों की जरूरत और शीत ऋतु के मद्देनजर स्वेटर बांटे गए हैं। इस अलावा चाइल्डहुड कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक हजार परिवारों तक जगरूकता प्रपत्र पहुँचाए गए। इस प्रपत्र में बच्चों में कैंसर के लक्षण और बचाव के उपाय बताए गए हैं। साथ ही दानी मेडिकल स्टोर के आगे जगरूकता बैनर लगाया गया। लायंस इंटरनेशनल के निर्देश पर लायंस डिस्ट्रिक्ट ने बच्चों के कैंसर जगरूकता को प्रमुख रूप से सेवाकार्यों में रखा है। आज के कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष बीपी गुप्ता, प्रथम उपाध्यक्ष आनंदप्रकाश दानी, कोषाध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, संरक्षक एमजेएफ प्रेमचंद जैन श्रीश्रीमाल, माइक्रो चेयरपर्सन नीरज मंजीत छाबड़ा, मनोज कुमार ठाकुर, देवदत्त ठाकुर, शेरसिंह पाली, राजकुमार गुप्ता, बद्री चन्द्रवंशी, नरेन्द्र सिंह बग्गा गोल्डी, देवेन्द्र बिंदल एवं शाला प्राचार्या श्वेता मिश्रा, तामेश्वर ठाकुर, अनित वर्मा, धुर्वे सहित गांववासी उपस्थित थे।