सुशासन दिवस में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने किसानों को बांटी धान बोनस
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया -: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर आज सुशासन दिवस मनाया गया इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने मोदी गारंटी के तहत वर्ष 2014-15 ,16 2 वर्ष का धान का बोनस तत्कालीन रमन सरकार ने किसानों को देने से वंचित रह गए थे उसे भुपेश सरकार ने किसानों को वायदा किया था कांग्रेस की सरकार बनी तो धान बोनस रमन के वादा को पुरा किया जायेगा पर भुपेश अपने वायदे को पूरा पांच वर्ष में नहीं किया और धान बोनस नहीं मिला किसानों को पर चुनाव आते ही भाजपा ने घोषणा पत्र में कहा था भाजपा के सरकार बनी तो रुके हुए दो वर्ष के बोनस को दिया जायेगा,अपने वादे पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकार बनते ही घोषणा की थी कि 25 दिसंबर को किसानों को 2 वर्ष का बोनस दिया जाएगा उस वायदे को पूरा करते हुए आज सुशासन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर जिला के बोरिया ग्राम में धान बोनस देने के लिए बटन दबाया इधर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पंडरिया सामुदायिक भवन परिसर में एक सुशासन दिवस समारोह के अवसर पर पंडरिया तहसील के किसानों को धान का बोनस प्रदान किया है इस अवसर पर भावना बोहरा ने पंडरिया क्षेत्र के किसानों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कही भाजपा ने अपने वादे के अनुसार धान बोनस भी आज दें दी उसी अनुसार 18 लाख प्रधानमंत्री आवास मात्रीत्व वंदन योजना से हर विवाहित महिला को साल में 12 हज़ार रुपए दिया जायेगा साथ ही भुमिहिन मजदूर को अब 10 हजार साल में देने की बात आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा किया है! किसानों ने धान का बोनस पाकर खुशी जाहिर किया है और मोदी ग्यारंटी यानी भाजपा ग्यारंटी माना है इस अवसर पंडरिया कुंडा कुकदुर पाडातरई दुल्लापुर के सभी भाजपा कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजूद थे साथ ही विधायक भावना बोहरा के साथ मंच में जनपद पंचायत पंडरिया अध्यक्ष श्रीमति सेवासमुद कुर्रे उपाध्यक्ष तुलस कश्यप भाजपा कार्यकर्ता चन्द्र कुमार सोनी देवेन्द्र गुप्ता प्रदीप गोस्वामी विश्वजीत सिंह ठाकुर दिलीप जैन फुलसिह मिरे नरेन्द्र तिवारी दिलीप शर्मा गजपाल चन्द्राकर रामकुमार चन्द्राकर बालाराम चन्द्रवंशी शिवचरीत सिंह ठाकुर योगेश शर्मा कल्याण सिंह ठाकुर विजय धृतलहरे प्रताप दिवाकर राजवंत सिंह ठाकुर सुखदेव धुर्वे रतीराम भट्ट के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे वहीं प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे साथ ही कार्यक्रम स्थल में डिजिटल सुविधा से माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया था जिसे कार्यकर्ताओं के साथ विधायक भावना बोहरा बैठकर सुनी है अंत में विधायक महोदया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया और सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करते हुए समस्याओं का निराकरण भी किया गया है!