कवर्धा : बोड़ला में उड़ाया जा रहा यातायात नियमों का धज्जियां… बड़ी दुर्घटनाओं के साथ मौत का इंतजार है

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आपको बता दे की कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक में मालवाहक वाहनों में ठुस-ठुस कर ले जाया जा रहा सवारी। खुले आम यातायात नियमों का धज्जियां उड़ाया जा रहा है… RTO पुलिस विभाग मौन ?
आज दिनांक 19 फरवरी 2024 दिन सोमवार को बोड़ला में सामान ढोने वाले वाहनों में बोड़ला से बैजलपुर तक यातायात नियमों का उलंघन करते हुए कई वाहन पर सवारी ले जाया जा रहा,, बिना परमिट रोड टेक्स व बीमा नहीं होने से भी स्थिति मे वाहन चलाया जा रहा ।
बात सिर्फ एक वाहन की नहीं बोड़ला में तमाम सामान ढोने वाले वाहनों में सवारी ले जाया जाता हैं।. आपको बता दे की बोड़ला में प्रत्येक रविवार और बुधवार को बाजार लगता हैं ।. इस बाजार में लोकल सामान ढोने वालों वाहनों में ठुस-ठुस कर सवारी ले जाया जाता हैं लेकिन पुलिस विभाग मौन हैं कही न कही बडी दुर्घटना के बाद विभाग जागता है उ
कबीरधाम पुलिस विभाग पर भी सवाल उठता हैं ? कि कवर्धा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा लगातार यातायात नियमों को पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा लेकिन बोड़ला थाना प्रभारी ये सब जानते हुए क्या कर रहे हैं? क्या बोडला में हो रहा यातायात नियमों का पालन या…?
जिला पुलिस अधिकारी को संज्ञान लेने की आवश्यकता है केवल बोलना ही नहीं कबीरधाम के सभी थाना क्षेत्र में….