छत्तीसगढ़

किसानों के अच्छा पहनने से भाजपाइयों को तकलीफ क्यों :- चन्द्रिका वर्मा

0_अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर

छुरिया महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रिका वर्मा ने भाजपा जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष हिरेंद्र साहू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी जब लाखों का सूट पहनकर झाड़ू लगाते हुए फोटो खींचवाते हैं तब भाजपा के लोगों को तकलीफ क्यों नहीं होती जबकि एक किसान घर की बेटी बहू और खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू खेतों में धान काटने जाती है तो इनको तकलीफ होनी शुरू हो जाती है। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू वर्तमान में विधायक है लेकिन इसके पहले पूर्ण रूप से किसान परिवार की बेटी और बहू है। जो हमेशा ही कृषि कार्य करते नजर आती है। साथ ही खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति अपनी जवाबदारी भी निभाती है। इस पर सभी को गर्व होना चाहिए है। आखिर भारतीय जनता पार्टी के लोग किसानों से इतनी नफरत क्यों करते हैं किसान के अच्छे पहनावे से भी इनको तकलीफ है। पिछले 15 वर्षों के भारतीय जनता पार्टी के शासन में छत्तीसगढ़ के किसान खुद को दबा कुचला महसूस कर रहे थे लेकिन छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, जिसके मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी है तब से किसानों का और छत्तीसगढ़िया लोगों का सर सम्मान से ऊंचा उठ गया है। आज किसान की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार आ चुका है। आज छत्तीसगढ़ का किसान भी सम्मान की जिंदगी जीने लगा है।

Editor in chief 

 डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!