कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

लायंस क्लब ने सुदूर वनांचल ग्राम कुंडपानी में अभावग्रस्त बैगा आदिवासियों को बांटे 300 कंबल स्वेटर

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। लायंस क्लब ने आज शुक्रवार 29 दिसंबर को सुदूर वनांचल के गाँव कुंडपानी में अभावग्रस्त जरूरतमंद बैगा आदिवासियों को 300 कंबल एवं स्वेटर वितरित किए। यह गाँव कवर्धा से 70 किमी दूर घने जंगल में स्थित है। इस गाँव के अलावा वनग्राम बेलापानी और मांदीभाटा के आदिवासी भी यहाँ एकत्र हुए थे। उन्हें एकत्र करने का काम चिल्फी वासी लायन रूपेश केशरवानी, एनजीओ कार्यकर्ता हरीश यदु, संजय निखोटे और वनग्राम बोक्करखार के सरपंच बलराम ने किया। ज्ञात हो कि लायंस क्लब पिछले सात वर्षों से शीत ऋतु में तीन-चार सौ कंबल बांटता चला आ रहा है। इस वर्ष पाँच सौ कंबल व स्वेटर वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अगले जनवरी माह में वनग्राम तरेगांव के आसपास दो सौ कंबल स्वेटर बांटे जाएँगे। लायंस क्लब ने अपने सेवाकार्यों को शहर के अलावा गाँवों और आदिवासी इलाकों में इसीलिए केन्द्रित किया है, ताकि अभावग्रस्त लोगों तक सेवाएं पहुंचाई जा सके। इसी श्रृंखला के तहत क्लब ने ग्रामीण इलाकों के चार प्राइमरी स्कूलों को गोद लिया हुआ है। वहाँ उपस्थित आदिवासियों को छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए लायन अध्यक्ष बीपी गुप्ता, संरक्षक प्रेमचंद जैन श्रीश्रीमाल एवं नीरज मंजीत छाबड़ा ने क्लब के लक्ष्यों के बारे में बताया। आज के कार्यक्रम में लायन हरीश गाँधी, रामेश्वर गुप्ता, आनंदप्रकाश दानी, धनसुख पटेल, सुनीता गुप्ता, महेन्दर छाबड़ा, डॉ. संगीता चौहान, मनोज कुमार ठाकुर, ज्ञानचंद जैन, प्रमोद कोचर, रेखचंद मूंदड़ा, अजय गुप्ता, दुर्गेश ठाकुर, राजकुमार गुप्ता, बद्री चन्द्रवंशी, शेरसिह पाली, नरेन्द्र सिंह बग्गा गोल्डी, गुरमीत चावला सहित अनेक लायंस उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!