डड़सेना कलार समाज का वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम आज, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, डड़सेना गौरव सम्मान, प्रतिभा सम्मान का आयोजन, जिले के 116 गांव के सामाजिक सवजाति जन एवं आस पास के जिलों से हजारों की संख्या में सवजाति एकत्र होंगे
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 30 दिसंबर 2023। डड़सेना कलार समाज द्वारा रविवार को कवर्धा नगर के सरदार पटेल मैदान में वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में युवक-युवती परिचय सम्मेलन, डड़सेना गौरव सम्मान, प्रतिभा सम्मान का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा साथ ही समाज के आराध्य देव भागवन सशस्त्र बाहु अर्जुन के नाम से रायपुर रोड तिराहा महेन्द्रा शोरूम के समाने चौक का भूमिपूजन किया जाएगा। वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा शामिल होंगे।
डड़सेना कलार समाज के जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डड़सेना कलार समाज अपनी समाजिक परमंपराओं का निर्वहन करते हुए समाज को शसक्त व मजबूत बनाने, धन व समय की बचत के लिए नगर के हृदय स्थल सरदार पटेल मैदान में प्रथम बार विशाल रूप से सामजिक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के 116 गांव के सामाजिक सवजाति जन एवं आस पास के जिलों से हजारों की संख्या में सवजाति एकत्र होंगे। जिसमें समाज के 10वी एंव 12वी के 50 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान तथा समाज को गौरवान्ति करने वाले 26 समाजिक व्यक्तियों को डड़सेना गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष अशोक साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला सनत जायसवाल, उपाध्यक्ष जिला भाजपा कैलाश चन्द्रवंशी, जिला डड़सेना कलार समाज बिलासपुर अशोक जायसवाल, अपर आयुक्त नगर निगम बिलासपुर राकेश जायसवाल एवं जिले के स्थानीय परिक्षेत्र अध्यक्ष बद्री जायसवाल, बृजनंदन जायसवाल, भूपत जायसवाल, श्याम लाल जायसवाल, शामिल होंगे तथा कार्यकम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रूपेन्द्र जायसवाल करेंगे।
जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक भगवान सशस्त्र बाहु अर्जुन चौक का भूमिपूजन 11ः15 बजे से 11ः45 बजे तक दीप प्रज्जवलन एंव सशस्त्र बाहु की महाआरती, 11ः45 बजे से 12ः30 बजे तक जिला एंव परिक्षेत्र पदाधिकारियों का स्वागत एंव अभिनंदन 12ः30 बजे से 2ः00 बजे तक प्रतिभा सम्मान, डड़सेना गौरव सम्मान, 2ः00 बजे से 3ः00 बजे तक युवक-युवती परिचय सम्मेलन, 3ः00 बजे से 4ः30 बजे तक मुख्य अतिथि विजय शर्मा एंव आमंत्रित समस्त अतिथियों सम्मान एवं उद्बोधन आर्शीवाद का कार्यकम होगा।