पंडरिया में एंबुलेंस के कारण चली गई एक युवक की जान जिम्मेदार कौन… हर बार की तरह इस बार भी चर्चा में है पंडरिया BMO स्वप्निल तिवारी… आखिर कौन मेहरबान है पंडरिया बीएमओ के ऊपर
- Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
लगातार अपने स्वास्थ्य सुविधाओं की लचर व्यवस्था और बीएमओ स्वप्निल तिवारी के आतंक और तानाशाही की मार झेल रहे, चर्चा में रहने पंडरिया स्वास्थ्य महकमे में आज एक जहर सेवन किए युवक की जान को दांव पर लगा कर उसके मानव अधिकारों का हनन करने का मामला सामने आया है।
दरअसल आपकों बता दे की पूरा मामला पंडरिया के 50 बिस्तर अस्पताल का है जहां पर पंडरिया के ही एक युवक ने अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर लिया था, जिसको इलाज के लिए लाया गया था जिसकी प्राथमिकी उपचार के बाद उसे रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया था लेकिन अपने कारनामों से मशहूर स्वास्थ्य महकमे ने प्राथमिकी उपचार के बाद उसे मिलने वाली त्वरित सुविधाओं का हनन करते हुए तत्काल एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध न करते हुए उसे घंटों इंतजार कराया और एंबुलेंस उपलब्ध न होने को लेकर खाना पूर्ति करते नजर आए। कई घंटो के बाद 108 की टीम अस्पताल पहुंच कर युवक और उनके परिजन के साथ गंतव्य को लेकर गई है।
गौरतलब है कि जनमानस से जुड़ी भावना बोहरा के क्षेत्र में ऐसी लचर व्यवस्था जबकि खुद विधायिका भावना बोहरा अपने समाज सेवी कार्यों के लिए पूरे पंडरिया में अपने विशेष उपलब्धियों के साथ एंबुलेंस दीदी के नाम से प्रख्यात है । लोगों ने उन पर विश्वास करके अपनी तकलीफों को दूर करने के लिए सिर्स स्थान देकर विधायक के रूप में चुना है। अब इसमें देखने वाली बात यह है कि क्या उक्त पूरे विषय पर महोदया संज्ञान लेती हैं और बीएमओ की लापरवाही पर क्या एक्शन लेती है ?
अज्ञात सूत्रों से पता चला है कि जिस व्यक्ति ने जहर का सेवन किया था शायद उसकी मृत्यु हो गई है।