कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट के मुख्य आतिथ्य में सतनाम धर्म के प्रवर्तक महान संत एवं समाज सुधारक बाबा गुरु घासीदास जी 267 वीं जयंती को ग्राम बसनी में बड़े हर्ष के साथ उल्लासपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा  

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट के मुख्य आतिथ्य में सतनाम धर्म के प्रवर्तक महान संत एवं समाज सुधारक बाबा गुरु घासीदास जी की 267 वीं जयंती विकास खंड पंडरिया के ग्राम बसनी में बड़े हर्ष के साथ उल्लासपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया । उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्व श्री सेवा समुन्द कुर्रे अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत पंडरिया, नंदलाल चंद्राकर जनपद सदस्य पंडरिया, मंडल महामंत्री कृष्णा चंद्राकर, मनोज जांगड़े सरपंच ग्राम पंचायत घोरपेन्ड्री उपस्थित रहे । उक्त समारोह मे आयोजित सभा को सम्बोधित कर भट्ट जी ने बाबा जी के उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का जीवन समूचे मानव समाज के कल्याण के लिए प्रेरणा दायक है । सादा जीवन उच्च विचार को लेकर चलने वाले बाबा जी ने हमें सात्विक एवं सादगी पूर्ण जीवन जीने की राह दिखाई है, हम सबको अपने जीवन में बाबा जी के आदर्शों का अनुशरण करना चाहिए, यदि हम बाबा जी के उपदेशों को जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़े तो हमें निश्चित रूप से सफलता की प्राप्ति होगी । भट्ट जी ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आप सब बेटे के साथ साथ बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलाकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाये क्योंकि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है । ग्रामीणों की मांग पर भट्ट जी ने आने वाले समय में ग्राम बसनी में जिला पंचायत निधि से राशि 2.00 लाख का विकास कार्य कराये जाने हेतु आस्वस्त कराया । उपरोक्त कार्यक्रम में सर्व लीलवा चंद्राकर, तुलसी जांगड़े भंडारी, चैन गेंदले, अघनु चतुर्वेदी, विजय गेंदले, अमृत कोसले, गोरे लाल धृतलहरे, हीरा लाल बंजारे, विष्णु मोहले, विजय लहरे, भगवानी सोनवानी, संतोष चतुर्वेदी, शिव कुमार गेंदले, आदि सहित भारी संख्या में ग्रामवासी गण व समाज के वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!