कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग हुआ संपन्न , देखें विडियो

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 31 दिसम्बर 2023, रविवार राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का सात दिवसीय सामान्य एवं विशेष (व्यवसायी) प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर,भागूटोला में 23 से 31 दिसम्बर 2023 तक आयोजन चल रहा था । दानेश्वर परिहार माननीय जिला संघचालक कबीरधाम, मुख्य वक्ता अभयराम कुंभकार प्रांत जनजाति कार्य प्रमुख केन्द्र – जगदलपुर, संजय पाण्डेय दुर्ग विभाग कार्यवाह, राधेश्याम पाली विशेष वर्ग कार्यवाह, हलधरनाथ योगी सामान्य वर्ग कार्यवाह, वर्ग कार्यवाह हलधरनाथ योगी ने वर्ग का वृत्त 177 शिक्षार्थी सामान्य वर्ग से 54 शिक्षार्थी विशेष वर्ग से सात दिन तक सुबह 5 बजे जागरण से रात्रि 10 बजे विश्राम तक दिनचर्या का पालन करते हुए प्राथमिक वर्ग प्रशिक्षण प्राप्त किये। नियुद्ध, पद विन्यास , आसन, दंड संचालन, यष्टी ,योग व्यायाम, खेल का प्रदर्शन किया गया। राधेश्याम पाली विशेष वर्ग कार्यवाह ने सरस्वती शिशु मंदिर भागूटोला प्रबंधन समिति, नगर पालिका परिषद कवर्धा, वन विभाग, जल विभाग, स्वास्थ विभाग , पुलिस विभाग, मीडिया, नागरिक गण कवर्धा नगर, गण मान्य नागरिक का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

 

सामूहिक गीत, सुभाषित, अमृत वचन, एकल गीत के पश्चात मुख्य वक्ता अभयराम कुंभकार ने कहा कि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्राथमिक प्रशिक्षण (व्यक्ति विकास शिविर) वर्ग, सात दिवसीय, बीस दिवसीय, पच्चीस दिवसीय, का होते रहता है, इस वर्ग से हमें शाखा को संचालन करने वाले योग्य कार्यकर्ता, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों गौ, पर्यावरण, वन, सेवा, महाविद्यालयीन, जल , धर्म जागरण, किसान आदि कार्य जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सक्रिय रूप से इस राष्ट्र में हमारी भुमिका कैसे होनी चाहिए इस विषय पर चिंतन मंथन करते हुए सदैव राष्ट्र को आगे बढता हुआ देखना चाहता है। हमें देश के लिए जीना चाहिए।देश के बारे में सोच बनाने वाला समान्य नागरिक के। अंदर भी प्रखर देशभक्ति भरना होगा जिससे ये समाज मेरा है भाव जागृत करना होगा। समाज में जागृति पैदा करने के स्वामी विवेकानंद, सुभाष चन्द्र बोस, राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त आह्वान किया था। जापान, इजरायल राष्ट्र भक्ति का दृश्य दिखाई दे रहा है , इसी प्रकार राष्ट्रीय भावना को अपने अंदर जगाने के शाखा आना चाहिए। शाखा आकर ही हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जाना सकते हैं,समझ सकते हैं। जिस प्रकार हम सुरदास की खीर के बारे मे जानते हैं कि वह खीर की कल्पना किस किस रूप में करता है, ठीक वैसा ही संघ की कल्पना किया जाता रहा है ,इसलिए प्रत्यक्ष शाखा में आकर ही जान सकते हैं। शत्रुहन नेताम जिला कार्यवाह,

रवि वर्मा सह जिला कार्यवाह , प्रहलाद साहू कवर्धा नगर कार्यवाह, राजकुमार विश्वकर्मा कवर्धा खंड कार्यवाह, कन्हैया साहू लोहारा खंड, होरीलाल ग्वेल पंडरिया खंड कार्यवाह, भुवन यादव बोडला खंड कार्यवाह ,सीताराम धुर्वे जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख, बीरेलाल पटेल, रामनाथ राजपूत जिला व्यवस्था प्रमुख, रघुनंदन गुप्ता जिला सेवा प्रमुख, धीरज जाजड़ा जिला संपर्क प्रमुख, शत्रुहन हन ठाकुर जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख, ऋषि चंद्रवंशी किसान कार्य , सूर्यकांत सोनी व्यासायी कार्यप्रमुख ,रविचंद्रवंशी, राजकुमार यादव धर्म जागरण प्रमुख, ललित ठाकुर जल एवं पर्यावरण प्रमुख, उत्तर वर्मा गौ सेवा प्रमुख, मनहरण क्षत्रिय सामाजिक समरसता प्रमुख

कपिल मानिकपुरी, अभिषेक दुबे, संदीप साहू, आशुतोष पांडे, राजेश जायसवाल, नमन ठाकुर, हर्ष जायसवाल, दक्ष मानिकपुरी, लक्ष्मण चंद्रवंशी, हर्ष विश्वकर्मा, राजा सोनी, अंकुश विश्वकर्मा ऋषभ वर्मा आदि ज्येष्ठ, बाल स्वंयसेवक ने प्राथमिक वर्ग को सफल बनाने में लगे हुए थे।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!