कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

बेटी बचाओ बेटी बढाओं’’योजना अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 04 जनवरी 2024। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं के सुरक्षा-बचाव एवं सशक्तिकरण के लिए महामाया मंदिर भारत माता चौक में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं थीम पर 3000 दीए प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं के द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी  आनंद कुमार तिवारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के चल रहे योजना के बारे में अवगत कराया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष  सुशीला रामकुमार भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से शुरू हुआ था। शुरुआत में छत्तीसगढ़ राज्य के दो जिले रायगढ़ एवं बीजापुर में प्रारंभ किया गया। वर्तमान में कबीरधाम जिले की बालिकाओं को भी बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा  इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी की ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत् प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हमने बेटी के जन्म से लेकर जीवन के चक्र मे हर अवस्था महिलाओं को सशक्त करने के लिए कदम उठाए। उन्होंने कहा कि बेटियां कोख में ही ना मरे वे जन्म ले, शिक्षित हो, आत्मनिर्भर हो कर बड़े पदों पर पदस्थ हो, इसके लिए हमने बेटी बचाओं बेटी पढाओ योजना के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास किया। आज परिणाम ये है, कि बेटीयों की जन्म में सुधार हुआ, लिंगानुपात एवं शिक्षा स्तर में सुधार आया।  

कार्यक्रम में कलाजत्था के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में शासकीय राज माते विजिया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा की बेटियों ने प्रथम, स्व.  सुधा देवी स्मृति शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की बेटियों ने द्वितीय, शासकीय हाई स्कूल कैलाश नगर कवर्धा की बेटियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में बेटियों के द्वारा कन्या भू्रण पर रेक, बालिका शिक्षा एवं स्वावलंबर का संदेश दिया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आभार व्यक्त जिला महिला एवं बाल विकास विभाग  सी.एल.भुआर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य  रामकुमार भट्ट,  सतविंदर पाहूजा,  दिनेश चंद्रवंशी,  विजय लक्ष्मी तिवारी,  चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी नगर, वरिष्ठ कवि  गणेश सोनी,  परेटन वर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं समस्त आईसीपीएस टीम  सत्यनारायण राठौर, दत्तक ग्रहण एजेंसी  सत्यमित्र शास्त्री, अधीक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग  संतोष ठाकुर,  शौकत अली हाजमी, परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्प लाइन  महेश निर्मलकर, सखी वन स्टॉप सेंटर कवर्धा से  विभा बक्शी, श्रीमती सरिता साहू,  कविता सिंह, श्रीमती मधु भट्ट, स्कूल एवं कॉलेज, कवर्धा शहर के अन्य नागरिकगण उपस्थित थें।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!