विकास खंड पंडरिया के ग्राम पंचायत रुसे में बाबा गुरु घासीदास के नव निर्मित मंदिर के कलश स्थापना एवं जयंती समारोह में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विकास खंड पंडरिया के ग्राम पंचायत रुसे में बाबा गुरु घासीदास के नव निर्मित मंदिर के कलश स्थापना एवं जयंती समारोह में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर बाबा जी के चरण वन्दन कर क्षेत्र की समृद्धि व खुशहाली की कामना किये । कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश चंद्रवंशी अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत कवर्धा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जनपद सदस्य सुरेश दुबे, बलदाऊ साहू सरपंच ग्राम पंचायत रुसे सहित समाज के गणमान्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि के रूप में भट्ट ने परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के सप्त उपदेश जीव हत्या न करने, सतनाम पर अडिग विश्वास रखने, नशा का सेवन नही करने, पराई स्त्री को माता-बहन मानने, जाति-पति के प्रपंच में न पड़ने, चोरी जुआ से दूर रहने इन उपदेशों का बखान करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने हेतु हम सबको बाबा जी के इन उपदेशों को अपने आचरण में लाने की आवश्यकता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद पंचायत कवर्धा के अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी ने बाबा जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाले । उक्त अवसर पर सर्व श्री रामफल बंजारे भंडारी, भरत लाल छड़ीदार, आत्मा राम, राजू सोनवानी, रामावतार बंजारे, भाव सिंह, भगउ कुर्रे, कुमार धृतलहरे, कली राम बंजारे, सिद्ध राम, नारायण, जगन्नाथ, गौकरण, भुवन, त्रिवेंद्र आदि सहित भारी संख्या में क्षेत्र के ग्राम वासी गण उपस्थित रहे ।