उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर नारायणपुर-अंतागढ़ दुर्घटना में घायल जवानों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को निजी अस्पताल पहुंचकर वहाँ उपचार करा रहे नारायणपुर-अंतागढ़ दुर्घटना में घायल जवानों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। विदित रहे, नारायणपुर-अंतागढ़ क्षेत्र में बस पलटने से ये जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतरीन इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है।
उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री शर्मा ने प्रत्येक घायल जवानों से व्यक्तिशः चर्चा की और हादसे की जानकारी ली। शर्मा ने घायल जवानों के इलाज में लगे डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ से चिकित्सा संबंधी जानकारी लेकर उन्हें घायल जवानों के इलाज में कोई कसर बाकी नहीं रखने के निर्देश भी दिए। शर्मा ने घायल जवानों को ढाँढ़स बंधाते हुए आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की सहायता आदि मुहैया कराने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। शर्मा ने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।