राजनांदगांव जिले के दौरे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पदम कोठरी को दिया खास महत्व
जिला के राजनीति मे इसे माना जा रहा है। नया संकेत

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
छुरिया ;- राजनांदगांव जिला मे लगातार सगंठन स्तर पर काग्रेंस को मजबूत करने वाले जिला ग्रामीण अध्यक्ष पदम कोठरी जो लम्बे समय से क्षेत्र मे काग्रेंस के लिए कार्य करते हुए शक्रीय है ।बताया जाता है। प्रदेश मे जब भाजपा सरकार था ऐसे समय मे भी पदम कोठरी अपने समर्थकों के साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे काग्रेंस पार्टी के लिए हर मोर्चे पर कार्य किया था।शायद इसी का परिणाम है। हाल ही मे मुख्यमंत्री ने इन्हें जिले के दौरे मे साथ रखकर इनका कद बड़ाया काग्रेंस अध्यक्ष पदम कोठरी के बारे मे चर्चा है इन्होंनेअपने कार्यकाल मे हर छोटे बड़े कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया उन्हें साथ लेकर पार्टी के बैनर तले हर आयोजन को सफल बनाने मे सघर्ष किया आज यही कारण है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भेट- मुलाकात का जिला केअनेक आयोजन पर पदम कोठरी को अपने साथ रखा जो राजनीतिक गलियारों मे चर्चा का विषय रहा वहीं मुख्यमंत्री के दौरे मे पदम कोठरी का करीब होना जिले के राजनीतिक मे इसे नया संकेत के रुप मे देखा जा रहा है ।
Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा