अवैध शराब का बिक्री करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के विरुद्ध धारा 34,(1)ख आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली, थाना पांडातराई, एवं चौकी दशरंगपुर थाना पिपरिया में एक-एक आरोपियों को अवैध धन अर्जित करने की नीयत से अवैध देशी शराब को अपने कब्जे में रखकर बिक्री करते पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया है।
थाना सिटी कोतवाली* पुलिस द्वारा आरोपी अंतराम पिता धीरपाराम साहू उम्र 57 वर्ष साकीन चीमागोंदी कवर्धा जिला कबीरधाम को जूनवानी रोड तिराहा के पास अवैध देशी शराब का बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 2700 मिली. लीटर देशी मदिरा कीमती 1200/ रुपये व बिक्री रकम 100/ रुपये को सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक-14/2024 धारा 34,(1)ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
थाना पांडातराई पुलिस द्वारा आरोपी अशोक पिता गोवर्धन चंद्रवंशी उम्र 42 वर्ष साकीन चारभाटा कला थाना पांडातराई जिला कबीरधाम को ग्राम चारभाठा कला आरोपी के दुकान के पास अवैध शराब का बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 1260 मिली. लीटर देशी मदिरा कीमती 560/ रुपये व बिक्री रकम 200/ रुपये को पांडातराई पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक-11/2024 धारा 34,(1)ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
चौकी दशरंगपुर पुलिस द्वारा आरोपी रोहित पिता कार्तिक राम विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन करही पुलिस चौकी दशरंगपुर थाना पिपरिया जिला कबीरधाम को ग्राम करही तालाब के पास अवैध शराब का बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 1260 मिली. लीटर देशी मदिरा कीमती 670/ रुपये व बिक्री रकम 300/ रुपये को चौकी दशरंगपुर पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक-11/2024 धारा 34,(1)ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।