छुरिया नगर मे राजनादगांव शहर के तर्ज मे नही निकाला गया हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

0रिपोर्टर छुरिया-डीएनन्यूज, कटघरा ,न्यूज 3
छुरिया ;-छुरिया नगर जहाँ सत्ता दल से अध्यक्ष उपाध्यक्ष 7 पार्षद है ।वर्तमान मे महीनों से खुज्जी विधायक द्वारा विधानसभा मे भीषण गर्मी मे हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का चलाकर अपने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर यात्रा को सफल बनाया वहीं इस यात्रा के बीच मे स्थानीय कुछ नेता महज निष्ठा साबित करने यात्रा के बीच रास्ते मे फोटो खिचवाकर शोशल मिडिया मे चलवाना ही तथाकथित नेताओं का मकसद रहा है ।क्षेत्र के वरिष्ठ काग्रेंस कार्यकर्ताओं का मत है। ऐसे लोग भीतर से सगंठन व सत्ता को कमजोर करने का खेल कर रहे है ।वरिष्ठ काग्रेंसजनो का कहना है। राजनांदगांव महापौर चौकी नगर अध्यक्ष जो सत्ता दल से है।वे अपने शहर व नगर पंचायत मे प्रदेश काग्रेंस कमेटी के निर्देश मे चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को स्वंम के निष्ठा व पार्टी के प्रति समर्पण के भावना के चलते अपने शहर व नगर मे यात्रा निकाला खबर है।वहीं छुरिया नगर पंचायत जहाँ अब तक सिर्फ बड़े नेता केआगवानी मे फोटो खिचवाकर शोशल मिडिया मे स्वयं को महीमडीत करने तक सिमीत है। आरोप है पार्टी को मजबूत करना छोड़ सिर्फ अपने कार्यो के वजह से काग्रेंस का छवि खराब कर संकट मे ही डाला है ।खुज्जी विधानसभा विधायक द्वारा महीनो से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाला जा रहा है।वहां ऐसे अवसरवादी नेता यात्रा के बीच मे जाकर सिर्फ फोटो खिचवाकर वाईरल करते है।वरिष्ठ काग्रेंस जनो ने प्रदेश व पार्टी के शीर्ष नेताओं से अनुरोध किया है ।ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करने का मेहरबानी करेंगे।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा