कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

खेल हमे जीवन जीने की कला सिखाता है: डॉ. विरेन्द्र साहू, ग्राम बिरकोना में जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत ग्राम बिरकोना में आयोजित जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका समापन शुक्रवार को धूमधाम से किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के युवा नेता डॉ. विरेन्द्र साहू उपस्थित थे। आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिरकोना में आयोजित इस जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कुल 10 संकुलों के स्कूलों में अध्यनरत बच्चों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार जोहर दिखाया। जिसमें संकुल दशरंगपुर, पनेका, इंदौरी, कोसमंदा, झिरौनी, धमकी, बम्हनी, गुढा, मानिकचौरी, बिरकोना के विद्यार्थी व शिक्ष-शिक्षिकाएं शामिल थी। प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित मुख्यअतिथि डॉ विरेन्द्र साहू ने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल में जीत हार सिक्के के दो पहलू है। हम अगर कोई खेल खलते हैं तो उसमें या तो जीत होती है या फिर हार होती है और फिर यह भी सही है कि जब कोई हारता है तभी सामने वाले को जीतने का मौका मिलता है। इसलिए हारने वाले को कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी गलतियों से सीख लेते हुए अगली प्रतियोगिता के लिए तैयारी करनी चाहिए। उन्होने कहा कि यह शासन की जानदार पहल है कि वह पढ़ाई लिखाई के साथ ही खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए स्कूली बच्चों के बीच इस तरह की खेत प्रतियोगिताएं आयोजित करा रही है। डॉ. साहू ने कहा कि खेल हमे जीने की कला, अनुशासन, संघर्ष तथा संगठित होकर कार्य करना सिखाता है। खेल खेलने से हमारा शरीर तो स्वस्थ्य होता ही है साथ ही मन भी स्वस्थ्य और प्रफुल्लित होता है। इसलिए सभी बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ खेलकूद की विभिन्न विधाओं में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होने प्रतियोगिता में सफल खिलाडिय़ों का पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेश साहू जनपद सदस्य, सरपंच कीर्ति चंद्रवंशी, लक्ष्मण साहू, बेदराम चंद्रवंशी, बसंत चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!