पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट मुख्य विकास खंड कवर्धा के ग्राम पंचायत रबेली में जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह कार्यक्रम में हुवे शामिल…
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट के मुख्य आतिथ्य में विकास खंड कवर्धा के ग्राम पंचायत रबेली में जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्राणी चंद्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रुप मे श्री दिनेश चंद्रवंशी सांसद प्रतिनिधि, सतविंदर पाहुजा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, मनीराम साहू जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, रामविलास चंद्रवंशी उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग, सरपंच सविता साहू दिनेश साहू मण्डल अध्यक्ष, लता बैस भाजपा नेत्री, दिनेश चंद्रवंशी सरपंच लालपुर, संजय जायसवाल विकास खंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा उपस्थित रहे ।जोन स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शाला संकुल रवेली, सूखाताल, खड़ौदा खुर्द, बरबसपुर, पथर्रा तथा सोनबरसा संकुल के लगभग एक हजार छात्र-छात्राएं व शिक्षक -शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए । इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में ग्राम पंचायत रवेली के सरपंच श्रीमती सविता दिनेश साहू का विशेष योगदान रहा तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कड़ी मेहनत व लगन से प्रतियोगिता का संपादन किया । प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में स्वस्थ मन और निरोग शरीर के लिए खेल का अत्यधिक महत्व है खेल से बच्चों में टीम भावना जागृत होती है साथ ही अनुशासित होने की प्रेरणा मिलती है ।उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर देते हुए कहा कि बेटों के साथ साथ बेटियों को भी उच्च शिक्षा व संस्कार दिलायें ताकि शिक्षा व संस्कार से बेटी अपने मायके तथा ससुराल दोनों पक्षों का नाम रोशन करे । कवर्धा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी व उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र साहू ने अपने उदबोधन में कार्यक्रम के सफल संचालन की सराहना करते हुए विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये । कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं के द्वारा देशभक्ति व पारंपरिक लोकगीतों पर आधारित सुआ, कर्मा, ददरिया, गौरी-गौरा, पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्व जलेश चंद्रवंशी बी.आर. सी. जोन प्रभारी कुमार साहू प्राचार्य, संकुल समन्यक गण – ज्योध्या बंजारे मुरली झरिया, रामसिंह साहू, देवेन्द्र पांडेय, राधेश्याम यादव, संतोष ठाकुर, चिंता राम पात्रे, राजकुमार कुर्रे, सुरतिया राम साहू, राजेंद्र निर्मलकर सहित समस्त शाला संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाएं , छात्र छात्राएं व भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।