कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
किस्सा कुर्सी का…क्यों आपस में भीड़ रहे है कॉंग्रेस के दिग्गज नेता ,मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में तू तू मैं मैं आखिर ये किस ओर जा रहा राहुल गांधी का भारत जोड़ों अभियान
क्या सभा में इस तरह का हरकत शोभनिय है या सोचनिया

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
राहुल गांधी प्रकरण को लेकर जिला मुख्यालय में आयोजित मंत्री मोहम्मद अकबर की प्रेस कांफ्रेंस के पहले कांग्रेस की गुटबाजी खुल कर सामने आई। समर्थक को मंच पर कुर्सी दिलाने के नाम पर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल आपस मे भिड़ गए। दोनों में जम कर हुई तू तू मैं मैं और तकरार हुई।
प्रेस के सामने हुई दोनो की तकरार को लेकर पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है। जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने बीच मे बैठकर तकरार को शांत कराया। मामले को लेकर नीलू चंद्र वंशी ने कहा कि पार्टी का अंदरूनी मामला है सुलझा लिया जाएगा।